अपर नगर आयुक्त ने लिया क्लास, जलापूर्ति एजेंसियों से पानी सप्लाई की ली जानकारी।

THE NEWS FRAME

आदित्यपुर : आज दिनांक 10 अप्रैल, 2021 को आदित्यपुर नगर निगम के कार्यालय में एवं अपर नगर आयुक्त की अध्यक्षता में आदित्यपुर के सभी जलापूर्ति एजेंसियों के साथ विशेष बैठक की गई। जिसमें पानी के सप्लाई सिस्टम और पाइपलाईन बिछाने के कार्य की जानकारी ली गई।

बैठक में पीएचईडी (DWSP) कि मेकेनिकल तथा सिविल विभाग JBVNL, JUIDCO, M/S JWIL के अधिकारी मौजूद थे।

सर्वप्रथम जलापूर्ति से संबंधित सभी पंपों की जानकारी ली गई तथा स्टैंडबाई पंप को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया। डब्ल्यूटीपी के पंप के साथ-साथ सभी पंपों को मरम्मत कराने तथा स्टैंडबाई पंप को सभी जगह दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। 

JBVNL को भी सीतारामपुर डैम तथा डब्ल्यूटीपी में सामान्य विद्युत आपूर्ति बहाल रखने का निर्देश दिया गया तथा स्टैंड बाय ट्रांसफार्मर को भी दुरुस्त रखने का निर्देश प्रदान किया गया।  बिजली के पोलों से सटे पेड़ पौधों की छटाई करने का निर्देश दिया गया ताकि आंधी तूफान में बिजली आपूर्ति में बाधा उत्पन्न ना हो।

निगम के MBR से पानी टैंकरों के द्वारा पानी के चोरी को रोकने के लिए निगम की ओर से सिक्योरिटी गार्ड लगाने का निर्देश दिया गया तथा तथा डब्बो के द्वारा पानी लेने के लिए MBR में एक अलग नल लगाने का निर्देश दिया गया।

पढ़ें खास खबर– 

मध्यप्रदेश में मिला हीरे का सबसे बड़ा भंडार।

आम इंसान अब जाएंगे अंतरिक्ष की सैर में।

आपके कार्यस्थल पर ही दी जाएगी कोरोना की वैक्सीन।

यूपी का डॉन मुख्तार अंसारी पहुँचा जेल।

राफेल विमान में 10 लाख की दलाली

Leave a Comment