अपराध नियंत्रण एवं निवारण, घटित काण्डों के यथाशीघ्र उभेदन, अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण के लिए एक्टिव है जिला प्रशासन।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखंड 

अपराध नियंत्रण एवं निवारण, घटित काण्डों के यथाशीघ्र उभेदन, अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण के साथ साथ हत्या, अवैध आग्नेयास्त्र के उपयोग, मादक एवं नशीले पदार्थों की बिक्री तथा डकैती, लूट, छिनतई जैसे सम्पत्तिमूलक काण्डो की रोकथाम हेतु आवश्यक है कि इन अपराध शीर्ष में पूर्व में आरोप-पत्रित अपराधियो, उनके सहयोगियों तथा उनके द्वारा अपराध कारित करने की अपराध शैली की थाना में पदस्थापित सभी पुलिसकर्मियों को पर्याप्त जानकारी हो, साथ ही इन अपराधकर्मियों को नियमानुकूल निगरानी के अधीन रखने हेतु डोजियर / निगरानी प्रस्ताव / सी०सी०ए० प्रस्ताव / बेल कैंसिलेशन प्रस्ताव समर्पित करने तथा गुण्डा बही / गिरोह पंजी आदि में प्रविष्ठि की कार्रवाई की जा सके।

इसको ध्यान में रखते हुए जमशेदपुर नगर क्षेत्रान्तगत विभिन्न अपराध-र्शीष में आरोप पत्रित अपराधियों को नियमानुकुल निगरानी के अधीन रखने एवं ऐसे अपराधियों के दोहरे आपराधिक भौतिक सत्यापन (Case PS और Address PS द्वारा) करने हेतु एक पहल की शुरूआत की गई है।

THE NEWS FRAME

इसके तहत 01 जनवरी 2021 से 30 सितंबर 2023 तक जमशेदपुर नगर क्षेत्रान्तर्गत आर्म्स एक्ट, एन०डी०पी०एस० एक्ट, हत्या, रंगदारी / फिरौती, डकैती, लूट, सेंधमारी (गृहभेदन), छिनतई, वाहनचोरी एवं विविध चोरी के अपराध शीर्ष में कुल 2739 आरोप-पत्रित अपराधियों की सूची तैयार की गई है। इन सभी अपराधियों को नियमानुकुल निगरानी के अधीन रखने एवं विधि-सम्मत आवश्यक कार्रवाई हेतु 42 सदस्यों की एक टीम गठित की गई है। उक्त टीम में सहायक पुलिस अधीक्षक विधि-व्यवस्था / पुलिस उपाधीक्षक मु0-01/सी०सी०आर० / पटमदा, 03 प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक, सभी 17 थाना प्रभारी एवं सभी थाना से एक-एक नोड्ल पदाधिकारी को रखा गया है, जो पुलिस अधीक्षक नगर, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर के निर्देशन में कार्य करेंगे। पुलिस अधीक्षक नगर, द्वारा सहायक पुलिस अधीक्षक / पुलिस उपाधीक्षको के क्षेत्रवार सप्ताहिक बैठक कर गठित टीम के कार्यों की समीक्षा की जायेगी तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जायेंगे।

पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर, नगर क्षेत्र अंतर्गत 01 जनवरी 2021 से 30 सितंबर 2023 तकविभिन्न अपराध शीर्ष में आरोप पत्रित अभियुक्तों की अपराध शीर्षवार सूची निम्न प्रकार है:

अपराध शीर्ष  –  अभियुक्तों की संख्या 

आर्म्स एक्ट – 470

एन०डी०पी०एस० – 370

हत्या – 123

रंगदारी / फिरौती – 74

डकैती – 68

लूट – 267

संघमारी (गृहभेदन) – 307

छिनतई – 138

वाहनचोरी – 478

विविध चोरी – 444

कुल – 2739

आरोप  –  पत्रित अपराधकर्मियों की उक्त सूची नगर क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी एवं संबंधित सहायक पुलिस अधीक्षक / सभी पुलिस उपाधीक्षक को उपलब्ध करायी गयी है। तथा उन्हे थाना में दर्ज कांडो में आरोप पत्रित अपराधियों का Case Ps के विहित प्रपत्रानुसार और यदि आरोप पत्रित अपराधी शहर के ही अन्य थाना क्षेत्र में वर्तमान / स्थायी रूप से निवास कर रहा है तो ऐसे अपराधियों का Address PS के विहित प्रपत्रानुसार आपराधिक भौतिक सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया गया है। ताकि पूरे शहर में उक्त अपराध र्शीष के सक्रिय अपराधियों की गतिविधियों पर प्रभावी निगरानी रखी जा सके। इसी के साथ-साथ जेल से जमानत पर छटे अपराधियों की दैनिक रूप से निगरानी रखते हुए सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया गया है। संबंधित सहायक पुलिस अधीक्षक / सभी पुलिस उपाधीक्षक को उक्त आरोपपत्रित अपराधियों की सूची की समीक्षा कर आवश्यकतानुसार डोजियर / निगरानी प्रस्ताव / CCA प्रस्ताव / बेल कैंसिलेशन हेतु प्रस्ताव समर्पित करने तथा गुण्डा बही / गिरोह पंजी में प्रविष्ठि के संबंध में नियमानुकुल अग्रतर कार्रवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

Leave a Comment