अपराधी की तरह व्यापारी को लाठी से पीटने वाले अधिकारी पर हो कड़ी कारवाई – विकास सिंह

जमशेदपुर: भाजपा नेता विकास सिंह ने प्रेस दी कि अपनी जारी का बिष्टुपुर में व्यापारी के ऊपर लाठी चार्ज से किए गए हमले की निंदा करते हुए कहा की व्यापारी को एक अपराधी की तरह पीटे जाने की जितनी निंदा की जाए वह कम होगी । भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा मानगो थाना और मानगो नगर निगम के बीच में मुख सड़क में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कांग्रेस पार्टी का कार्यालय बनवाया है जिसके कारण पूरा यातायात बाधित रहता है वह जिला प्रशासन को केवल इसलिए दिखाई नहीं देता क्योंकि वह मंत्री बन्ना गुप्ता का कार्यालय है।

उसे अवैध कार्यालय को तोड़ना तो दूर अधिकारियों को कई बार उस कार्यालय में बैठकर चाय की चुस्की लागते भी देखा जा सकता है। पूरे जमशेदपुर में जमशेदपुर नगर निगम के द्वारा संचालित पार्किंग स्थल में खुलेआम दुकान लगाकर नगर निगम के गुंडों के द्वारा अवैध वसूली की जा रही है। साकची बाजार में खुलेआम जमशेदपुर नगर निगम के द्वारा पूरे बाजार को अतिक्रमण कर दुकान लगाकर मोटी रकम वसुली करने का कार्य किया जा रहा है, उन दुकानदारों पर जिला प्रशासन का डंडा नहीं चलता लेकिन एक व्यापारी अपने व्यापार को बचाने के लिए निवेदन करता है तो उसमे कानूनी कार्रवाई न करते हुए लाठी डंडे की बरसात की जा रही है जिसकी निंदा की जाती है उपायुक्त महोदय को संज्ञान लेते हुए नगर निगम के अधिकारी रवि भारती को अभिलंब बर्खास्त करना चाहिए।

यह भी पढ़ें : Peace Committee member Parvez Aslam dies of heart attack: शांति समिति के सदस्य परवेज़ असलम का दिल का दौरा पड़ने से निधन

iqs
Please Visit to our site – iqs.one

Leave a Comment

Learn With Fun – IQS.ONE
Learn With Fun – IQS.ONE