नमस्कार दोस्तों,
आपका प्रेम अनंत समय तक हमारे साथ बना रहे। समाज का दर्पण कहे जाने वाले प्रेस / मीडिया / डिजिटल मीडिया तक आपके और हमारे विचार साझा होते रहें। ताकि हमारे समाज को बेहतर बनाया जा सके। देश स्वच्छ और स्वस्थ नागरिकों से बना है। इसकी अस्मिता को कम न होने दे।
इसी क्रम में हमने एक लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया है जिसमें सभी उम्र के लोग हिस्सा ले सकते हैं। हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को The News Frame की ओर से एक डिजिटल सर्टिफिकेट दिया जाएगा। साथ ही सर्वश्रेष्ठ लेख को सम्मानित भी किया जाएगा।
दिए गए विषयों में से एक विषय पर अपने विचार अथवा लेख आप हमारे email पर भेज सकते हैं। शब्दों की सीमा 500 से 2500 के बीच रखी गई है। परन्तु संतोष जनक तर्क और टिप्पणी के लिए यह सीमा बढ़ाई जा सकती है।
Email : [email protected]
विषय :
1. स्वच्छ भारत मिशन और आपके शहर की स्वच्छ्ता की सच्चाई।
2. आतंकवादीयों से जूझता कश्मीर
3. कॉंग्रेस बनाम बीजेपी शासन
4. ड्रग्स और नशा में उड़ता बॉलीवुड
5. वर्तमान समय में अल्पसंख्यक, आरक्षण और देश
नोट : लेख केवल हिंदी भाषा में ही स्वीकार्य हैं। यदि आप किसी अन्य भाषा में लिखते हैं तो कृपया अपने लेख का अनुवाद कर उसे भेजे। आपके लेख डिजिटली ईमेल के माध्यम से भेजने का कष्ट करें। साथ ही संक्षेप में अपने बारे में लिखे जिसमें आपका अपना पूरा नाम, पिता या माता या दोनों का नाम, विद्यालय अथवा शिक्षण संस्थान का नाम, उम्र, एक फोटो, कॉन्टैक्ट नंबर और पता देना अनिवार्य होगा।
किसी भी असुविधा के लिए आप हमें वाट्सअप करें- 7004699926
धन्यवाद।
अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2021