JAMSHEDPUR : सोमवार 09 जनवरी, 2023
बिस्टुपुर होटल बुले वर्ल्ड में रविवार को दोपहर 12 बजे के लगभग अपने खर्चों से और दूसरे के खर्चों से आमदनी पर एक विशेष कार्यक्रम रखा गया। जिसमें बताया गया की MobilePe एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा हम अपने खर्चे से भी आमदनी कर सकते हैं साथ ही दूसरे के खर्चे से भी आमदनी प्राप्त कर सकते हैं। और सबसे बड़ी बात यह है की MobilePe पूरी तरह से एक स्वदेशी पेमेंट गेट-वे है। जिसके प्रयोग से हमसब कहीं भी पेमेंट करते हुए पैसे कमा सकते हैं। भारत सरकार से मान्यता प्राप्त यह पेमेंट गेट-वे RuPay कार्ड के साथ आता है। इस माध्यम से पैसे खर्च करने से पैसा तो हम कमाते ही है लेकिन सबसे बड़ी बात यह है की इससे भारत का पैसा बाहर नहीं जाता- भारत में ही रहता है। अन्य पेमेंट गेट वे या विदेशी एप्प का इस्तेमाल करने से उनको सर्विस चार्ज देना पड़ता है। अतः MobilePe के माध्यम से दिए जाने वाला पेमेंट पूर्ण रूप से भारत में ही रहता है। इसके लिए किसी विदेशी कम्पनी को सर्विस चार्ज नहीं देना पड़ता।
इस कार्यक्रम में MobilePe की मार्केटिंग करने वाले लोगों सम्मानित किया गया साथ ही MobilePe के लोगों ने कार्यक्रम में आये हुए पत्रकार बंधुओं को भी सम्मानित किया।
MobilePe India परिवार के एच एम भारती ने बताया की MobilePe पहली ई-कॉमर्स आधारित नई पेमेंट गेटवे कंपनी है, जो RuPay कार्ड, RBI अनुपालन द्वारा समर्थित है। यह प्रतिदिन उपयोगकर्ताओं को 75% लाभ वितरित करती है। साथ ही रेफरल प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग करके स्टार्ट-अप इंडिया का लाभ भी देती है। जहाँ कोई भी प्रतिदिन असीमित आय के लिए असीमित रेफरल कर सकता है। यहाँ से मोबाइल/डीटीएच रिचार्ज, किराना, बिजली, पेट्रोल/गैस, स्कूल फीस, सभी प्रकार के बीमा, ट्रेन/प्लेन टिकट, फास्ट-टैग ऑनलाइन-ऑफलाइन शॉपिंग/अमेज़ॅन/ज़ोमैटो, एमवे/हार्बालाइफ/यूनिसिटी/मोदीकेयर/ Blulife/RCM और रेफरल टीम की सभी खरीदारी से जीवन भर के लिए रोजाना 500 रुपये से 10000 रुपये की कमाई की जा सकती है। यहाँ कोई एमएलएम नहीं, कोई निवेश नहीं, कोई उत्पाद नहीं बेचना है, बल्कि 100% जोखिम मुक्त व्यवसाय है। 1000 उपयोगकर्ता बना कर और क्लब मासिक आय 1 लाख तक प्राप्त किया जा सकता है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से देश के विभिन्न स्थलों से लोग आये हुए थे जिनमें मुख्य रूप से –
भरत सिंह – डीडीओ, जमशेदपुर
एच एम भारती – डीडीओ, मुंबई
एएच खान – जमशेदपुर
अखिलेश पासवान – डीडीओ जमशेदपुर
बिस्वा प्रकाश – डीडीओ, छपरा
तपन महतो – डीडीओ, सरायकेला-खरसवाना
हरे कृष्ण मंडल – डीडीओ, चक्रधरपुर
लाल बहादुर – डीडीओ, सरायकेला-खरसवाना,
अन्य सदस्य में ओम प्रकाश शर्मा, रामनाथ शर्मा संदीप सिन्हा, इम्तियाज हुसैन, नवीन जी, विनायक, अरुणेश, संजीब दास, सुमन, दीपा देवी, भारती प्रमाणिक, संदीप सिंह, हिमांशु शिंकू, वैशानाथ साहू मुख्य रूप से उपस्थित हुए।