अपने आवासीय कार्यालय में विधायक सुखराम उरॉंव ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

चक्रधरपुर (Jay Kumar) : बनमालीपुर स्थित आवासीय कार्यालय में विधायक सुखराम उरॉंव द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया फहराया गया। स्कूली छात्र-छात्राओं सहित झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता, पदाधिकारी, आवासीय कार्यालय के सचिव, सुखराम उरॉंव के अंगरक्षकों और विधायक सुखराम उरॉंव के समस्त परिवार के सदस्यों द्वारा विधिवत रूप से एक साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी देते हुए राष्ट्र-गान गाया गया, साथ स्वतंत्रता आन्दोलन में शामिल सभी महापुरुषों के नाम से नारे भी लगाए गए।

यह भी पढ़ें : श्रीहरि गौरहरि उच्च विद्यालय उरकिया एवं मध्य विद्यालय उरकिया मे किया झंडोतोलन

Leave a Comment