अनुमण्डल पदाधिकारी, घाटशिला श्री सत्यवीर रजक के अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक अधिकारी, विद्यालयों के प्रधानाघ्यापकों, विभिन्न संस्थान के प्रतिनिधि एवं स्थानीय बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों के साथ किया गया बैठक।

THE NEWS FRAME

JAMSHEDPUR : सोमवार 09 जनवरी, 2023  

आज दिनांक 09.01.2023 को घाटशिला अनुमण्डल सभागार में प्रशासनिक अधिकारी, विद्यालयों के प्रधानाघ्यापकों, विभिन्न संस्थान के प्रतिनिधि एवं स्थानीय बुद्धिजीवी वर्ग के साथ बैठक सम्पन्न किया गया। बैठक में सर्वप्रथम अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा इस वर्ष होने वाले भारत के 74वॉ. गणतंत्र दिवस के समारोह को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिसमें बच्चों द्वारा निकाली जाने वाली प्रभात फेरी की अनुमति नहीं दी गई है। 

घाटशिला अनुमण्डल स्तर में कार्यक्रम राजस्टेट मैदान, राजस्टेट, घाटशिला में आयोजित किया जाना है, जिसमें विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, झाँकी, परेड, खेल-कूद आदि सम्मलित है। सभी उपस्थित स्कूल के प्रधानाघ्यापकों एवं प्रतिनिधि द्वारा अपने-अपने कार्यक्रम की तैयारी को लेकर चर्चा किया गया जिसमें इस वर्ष झाँकी के 9 टुकडीयों को शामिल करने का निर्णय लिया गया, परेड के 11 प्लाटून एवं एनसीसी के टिम की शामिल होने की सहमति प्राप्त हुआ। 

THE NEWS FRAME

परेड में शामिल हो रहे सभी टुकड़ियों को परेड पूर्वाभ्यास कराने हेतु दिनांक 20.01.2023 एवं 24.01.2023 निर्धारित किया गया। बैठक में खेल-कूद प्रतियोगिता को भी शामिल करने हेतु विचार किया गया। खेल-कूद प्रतियोगिता हेतु एक समिति का गठन किया गया जिसमें शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि श्री गौतम राणा को निर्देश दिया कि तीन प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के बच्चों की भी सहभागिता सुनिश्चित कराएं, इसके अलावा अन्य कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

उक्त बैठक के दौरान श्री जयप्रकाश करमाली, कार्यपालक दण्डाधिकारी, घाटशिला, श्री एस. अभिनव, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, घाटशिला, श्री केशव भारती, कार्यपालक दण्डाधिकारी, घाटशिला श्री साकेत कुमार सिन्हा, एच.सी.एल./आई.सी.सी., मऊभण्डार, तैयारी समिति के श्री काली राम शर्मा, श्री फकीर चंद्र अग्रवाल, श्री सुरेश सिंह चौहान सहित शिक्षकों में श्री पल्लव कुमार दे, प्रदीप कुमार टेटे, श्री इंद्र कुमार राय सहित विभिन्न विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिका मौजुद हुए।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment