अनुमण्डल पदाधिकारी, घाटशिला श्री सत्यवीर रजक द्वारा आज स्वामी विवेकानन्द की जयंती युवा दिवस के रूप में अनुमण्डल कार्यालय में मनाया गया।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : बृहस्पतिवार 12 जनवरी,  2023 

अनुमण्डल पदाधिकारी, घाटशिला श्री सत्यवीर रजक द्वारा आज स्वामी विवेकानन्द की जयंती युवा दिवस के रूप में अनुमण्डल कार्यालय में मनाया गया। इस अवसर पर स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजन किया गया। 

अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा बताया गया की अपने छोटे से जीवनकाल में विवेकानंद समूचे विश्व को अलौकिक विचारों की ऐसी बेशकीमती पूँजी सौंप गए, जो आने वाली शताब्दियों तक मानव जाति का मार्गदर्शन करती रहेगी, स्वामी विवेकानन्द के कहे हर शब्द हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।

इस अवसर पर श्रीमति पुनम कुमारी वर्मा, उप-कोषागार पदाधिकारी, घाटशिला ने स्वामी जी को याद करते हुए उनके मूल वचन ‘‘उठो, जागो और तब तक नहीं रुको, जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए’’ को अपने जिवन में आत्मसात करने एवं प्रेरणादायक बताया।

उक्त कार्यक्रम के दौरान श्री कुलदीप टोप्पो, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, घाटशिला, श्री जयप्रकाश करमाली, कार्यपालक दण्डाधिकारी, घाटशिला, श्री केशव भारती, कार्यपालक दण्डाधिकारी, घाटशिला, अनुमण्डल कार्यालय, उप-कोषागार एवं उप-निबंधन कार्यालय, घाटशिला के सभी कर्मी मौजुद हुए।

Leave a Comment