अनुमण्डल पदाधिकारी, घाटशिला श्री सत्यवीर रजक की अध्यक्षता में घाटशिला थाना में की गई मुर्हरम को लेकर शांति समिति की बैठक, जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों से कराया अवगत।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा घाटशिला थाना परिसर में घाटशिला क्षेत्रांतर्गत स्थानीय मुहर्रम कमिटि एवं शांति समिति कमिटि के सदस्यों के साथ विधि-व्यवस्था से संबंधित बैठक किया गया। अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम बताया गया की इस वर्ष मुहर्रम दिनांक 29.07.2023 को चाँद के दृष्टिगोचर के आधार पर मनाया जायेगा। इस वर्ष यह पर्व शांति एवं साम्प्रदायिक सद्भाव के वातावरण में मनाये जाने हेतु सभी उपस्थिति मुहर्रम कमिटि से अनुरोध किया गया। साथ ही जुलूस निकाले जाने के दिशा-निर्देशों एवं अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाओं से सभी को अवगत कराया गया। 

THE NEWS FRAME

असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखने को लेकर उपस्थित कमिटि के लोगों को सचेत रहने हेतु अनुरोध किया गया एवं इस संबंध में सभी कमिटि अपना-अपना सक्रिय मेंबर को पूर्व में चिन्हित कर सचेत रखेंगे। किसी भी प्रकार की असामाजिक तथा साम्प्रदायिक भावनाओं को चोट पहुँचाने के स्वार्थ की पूर्ति के संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल संबंधित स्थानिय प्रशासन को सूचित करने का आग्रह उपस्थित सभी कमिटि से किया गया। उपस्थित सभी कमिटियों को जुलूस का रूट चार्ट की अग्रिम जानकारी प्रशासन को देने हेतु अनुरोध किया गया। 

मुहर्रम कमिटियों का स्थल एवं रूट चार्ट का जाँच संबंधित अंचल अधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी एवं अन्य वरीय पदाधिकारी के द्वारा किया जाएगा। प्रशासन द्वारा यह स्पष्ट कराया गया की पहलाम हेतु जुलूस निर्धारित समय पर एवं तय रूटचार्ट के अनुसार ही निकला जाए। प्रशासन का उद्देश्य है कि मुहर्रम के अवसर पर मजहबी रीति रिवाज का पालन किया जाय। साथ ही मुहर्रम जूलुस में डीजे बाजा पर भी पाबंदी रहेगी। 

अधोहस्ताक्षरी द्वारा बताया गया कि, मुर्हरम पर्व हेतु स्थानीय चिकित्सा टीम एवं अग्नि शामक दल क्षेत्र में सक्रिय रहेंगे। अनुमण्डल क्षेत्रांतर्गत हर त्यौहार शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की परंपरा पूर्व से चला आ रहा है, हमसबों को इस परंपरा को आगे भी कायम रखना है। उक्त बैठक में श्री राजीव कुमार, अंचल अधिकारी, घाटशिला, श्री एस. अभिनव, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, घाटशिला, थाना प्रभारी/महिला थाना प्रभारी, घाटशिला, स्थानीय मुखिया, उपप्रमुख, समाजसेवी एवं शांति समिति कमिटि के सदस्य आदि मौजुद हुए।

Leave a Comment