Connect with us

झारखंड

अनुमंडल पदाधिकारी सह उप नियंत्रक का कार्यालय, नागरिक सुरक्षा जमशेदपुर में वर्षा आने के पूर्व आपदा, बाढ, बचाव से संबंधित अन्य विषयों पर प्रस्ताव देने के संबंध में नागरिक सुरक्षा के सभी सदस्यों तथा स्वयं सेवकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

अनुमंडल पदाधिकारी सह उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा, जमशेदपुर के निदेशानुसार आज दिनांक 17.06.2023 को अपराहन 12.00 बजे दिन में शनिवार को वर्षात आने के पूर्व आपदा बाढ से बचाव से संबंधित अन्य विषयों पर अपना-अपना प्रस्ताव देने के संबंध में नागरिक सुरक्षा के सभी वार्डेन सेवा के सदस्यों तथा स्वयं सेवकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया है, जिसमें चीफ वार्डन शकील अनवर खान, डिविजनल वार्डन, डिप्टी डिविजनल वार्डन पोस्ट वार्डन, स्वयं सेवक तथा श्री सुरेश प्रसाद प्रधान लिपिक सह लेखापाल, श्री विजय कुमार, लिपिक, श्री प्रशात कुमार तिर्की, कुल 45 व्यक्तियों के इस बैठक में भाग लिया।

THE NEWS FRAME

बैठक में बाढ के समय डुबते हुए व्यक्तियों को बचाने के लिए स्वयं सेवक तो मिल जाते हैं. लेकिन संशाधन जैसे- नाव, रस्सी, टार्च, आवसिजन सेलेण्डर, टियूब लाईफ वाय लाईफ वाय जैकेट इत्यादि समय पर उपलब्ध नहीं है संशाधन सामग्री की आवश्यकता की पूर्ति की जाय ज्यादा संख्या में गोताखोर, तैराक की आवश्यकता बताया गया आपात कालीन स्थिति पहचान पत्र वैनर उपलब्ध कराया जाय। शहर में चरस, गाँजा, मादक पदार्थ से हो रहे नुक्सान और बचाव के लिए नुकड़नाटक के माध्यम से चौरास्ते, स्कूल कालेज में जागरूकता के माध्यम से नशा मुक्ती से छुटकारा दिलाया जा सकता है।

दिनांक 21.6.2023 को योग दिवस के अवसर पर नागरिक सुरक्षा कार्यालय में सुबह 7.30 से 8.30 बजे तक श्री प्रणव नाहा डिप्टी डिविजनल वार्डन के द्वारा प्रणयाम योगा का आयोजन किया गया है। पर्यावरण उदयान मानगो में प्रदूषण से बचाव के लिए वृक्षा रोपण का कार्य कम करने की योजना बनाया गया।

दुर्गापूजा, रामनवमी, दिवाली, छठ, मुहर्रम, इत्यादि पर्व त्योहारों पर नागरिक सुरक्षा के स्वय सेवकों को प्रतिनियुक्त कर विधि-व्यवस्था में लिया जाना है सभी दुर्गापूजा कमिटी के स्वयं सेवकों को नागरिक सुरक्षा का प्रशिक्षण देनें का सुझाव श्री विवेक त्रिवेदी, पोस्ट वार्डेन द्वारा दिया गया।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *