Connect with us

झारखंड

अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम के नेतृत्व में आठवें दिन भी चला नो पार्किंग में वाहन जांच अभियान

Published

on

जमशेदपुर : सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखना जरूरी, नागरिकों से सहयोग अपेक्षित

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार जमशेदपुर शहर को जाम मुक्त बनाने के उद्देश्य से लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम श्रीमती शताब्दी मजूमदार के नेतृत्व में आठवें दिन भी साकची, आमबगान क्षेत्र के नो पार्किंग जोन में सड़कों के अतिक्रमण को लेकर जांच अभियान चलाया गया तथा नो पार्किंग में वाहन खड़े करने वाले चालकों से जुर्माना वसूला गया। पिछले दो दिनों में 8 वाहन जप्त किये गए, ऑनलाइन भी 80 हजार रु. जुर्माना वसूला गया।

यह भी पढ़ें : कदमा, बिष्टुपुर, धातकीडीह में निजी स्कूलों के आसपास के दुकानों में की गई छापेमारी, 2 दुकानों से तम्बाकू उत्पाद जप्त

अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम ने कहा कि इस अभियान में शहर वासियों से भी सहयोग की अपेक्षा है । उन्होने अपील किया कि शहरवासी अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए नो पार्किंग जोन में वाहनों की पार्किंग नहीं करें, इससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है। जांच के क्रम में पकड़े जाने पर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जाएगी। जांच अभियान में कार्यपालक दण्डाधिकारी श्री सुदीप्त राज, एमवीआई श्री सूरज हेंब्रम, ट्रैफिक इंस्पेक्टर व अन्य पदाधिकारी, कर्मी शामिल थे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *