अनंतनाग में शहीद हुवे वीर जवानों को परिषद ने दी श्रद्धांजलि

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

जम्मू-कश्मीर से बुधवार को एक ऐसी खबर आई, जिसने पूरे देश को गमगीन कर दिया. अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार वीर सपूत शहीद हो गए. आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर उस वक्त गोली चला दी, जब वे सर्च ऑपरेशन चला रहे थे. इस हमले में राइफल मैन रवि कुमार घायल हो गए थे. उन्हें इलाज के लिए आनन-फानन में एयरलिफ्ट किया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह, बटालियन कमांडिंग मेजर आशीष धोनैक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के DSP हुमायूं भट एवं राइफल मैन रवि कुमार की शहादत से पूरा पूरा देश स्तब्ध है.

THE NEWS FRAME

आज पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम के सदस्यों ने प्रीतम पार्क स्थित सामुदायिक भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया सभी उपस्थित सदस्यों ने दुख व्यक्त करते हुए शहीदों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की एवं 2 मिनट का मौन रखा. भारत सरकार मजबूती के साथ दुश्मनों को जवाब दे रही है,  देशवासी सरकार के साथ है. कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री दिनेश कुमार सिंह ने किया. 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुशील कुमार सिंह, उपेंद्र प्रसाद सिंह, अजय कुमार सिंह, विजय कुमार त्रिपाठी, राजेश कुमार, अशोक कुमार श्रीवास्तव, हरेंद्र शर्मा, विवेक कुमार सिंह, अरिजीत विश्वास, अनुज सिंह, प्रमोद कुमार, सुरेंद्र प्रसाद मौर्य, देवेंद्र प्रसाद, ब्रजकिशोर सिंह, रमेश प्रसाद शर्मा आदि शामिल थे.

THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME

Leave a Comment