Jamshedpur : महान राजनीतिज्ञ भारत रत्न से सुशोभित देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई की 100 वीं जन्म जयंती जद(यू) जमशेदपुर महानगर के नेताओं ने बारीडीह स्थित विधानसभा कार्यालय में मनाई. जद(यू) के वरिष्ठ नेता सुबोध श्रीवास्तव के नेतृत्व में जद (यू) कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धांजलि अर्पित की। अटल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन व्यक्त किया.
इस अवसर पर सभी ने अपने संबोधन के माध्यम से अटल जी की स्मृति को साझा किया और उन्हें स्मरण करते हुए उनके विचारों और उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया. इस अवसर पर सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई एक युग पुरुष थे. उन्होंने राजनीतिक में जो लकीर खींची वह देश– दुनिया के समक्ष एक मिसाल के रूप में प्रस्तुति की जाती रही है. अटल जी एक ऐसी विभूति थे जिनके कार्यकाल में देश ने नीत नई ऊंचाइयों को छुआ.
यह भी पढ़ें : राशिफल 2025 : जानिए नववर्ष 2025 आपके लिए कैसा रहेगा। आपकी राशि बताएगी वो सारे राज जो आप 2024 में नहीं जान पाए।
पोकरण में सफल परमाणु प्रशिक्षण हो अथवा भारत की मजबूत अर्थव्यवस्था हो सब अटल जी के कुशल नेतृत्व में ही संभव हो सका. कारगिल का युद्ध भी अटल जी के नेतृत्व में ही लड़ा गया. उनके अगुवाई में भारत ने एक से बढ़कर एक कृतिमान विश्व स्तर पर स्थापित किया. अटल जी ने दल के बंधन से आगे आकर देश प्रथम के संकल्प के साथ कार्य किया अटल जी के विचारधारा से प्रेरित होकर हम सभी को कार्य करने की आवश्यकता है.
कार्यक्रम में सुबोध श्रीवास्तव, कुलविन्दर सिंह पन्नू ,चंद्रशेखर राव, मंजू सिंह, राजेश कुमार, आकाश साह, कन्हैया ओझा, कैलाश झा, काकुली मुखर्जी, अर्जुन यादव, शंकर कर्मकार, सत्येन्द्र सिंह, मंकेश्वर चौबे, बिजय सिंह, दिलीप प्रजापति, प्रेम रंजन घोष, अशोक कुमार, किशोर कुमार, मनोरमा सिंह, गीता कुंडु, पुनम सिन्हा, गणेष चन्द्रा, त्रिलोचन सिंह, दर्शन सिंह, राहुल तिवारी इत्यादि बडी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन कन्हैया ओझा ने किया एवं धन्यावाद विजय सिंह ने किया.