अखिल विश्व गायत्री परिवार हरिद्वार द्वारा 6 दिवसीय योग एवं प्राकृतिक आहार एवं उपचार शिविर संपन्न।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

अखिल विश्व गायत्री परिवार हरिद्वार द्वारा संचालित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में एक 6 दिवसीय योग एवं प्राकृतिक आहार एवं उपचार शिविर राजस्थान शिव मंदिर जुगसलाई में 18 से 23 Dec. आयोजित किया गया इस शिविर का समापन 9 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के साथ किया गया साथ ही आवलखेड़ा ग्राम आगरा से आए चिकित्सकों एवं सहयोगियों की विदाई का कार्यक्रम हुआ 6 दिनों तक होने वाले इस चिकित्सा शिविर में दैनिक दिनचर्या में ब्रह्म मुहूर्त में जागरण के साथ-साथ उषा पान, स्नान, ध्यान, सूक्ष्म योग, व्यायाम, प्रज्ञा योग, प्राकृतिक आहार नश्य, जल नीति, रबर नीति, वमन, मिट्टी लेपन, गरम-नरम पत्ती, वाष्प स्नान, वस्ती, कुंजल आदि सभी पंचकर्म एवं प्राकृतिक चिकित्सा शामिल रही।

THE NEWS FRAME

आने वाले समय में यह कार्यक्रम झारखंड के सभी जिलों में करने की योजना बनाई जा रही है ताकि अधिक से अधिक लोगों तक इसका लाभ पहुंचाया जा सके।

इस आयोजन को सफल बनाने में चिकित्सकों एवं सहयोगी दल जिसका नेतृत्व श्री जितेंद्र सिंह चौहान के साथ ही भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा प्रकोष्ठ के श्री ताराचंद्र अग्रवाल श्री उदय प्रताप लाल श्री राकेश कुमार सिंह श्री राजीव रंजन श्री अरविंद चौरसिया को जाता है। श्री चौहान ने बताया की वर्तमान में हमारे जीवन शैली इतनी अनियमित  और अनियंत्रित है जिसके फल स्वरुप हम विभिन्न रोगों से ग्रसित है प्राकृतिक शैली में जीवन जीने से हम स्वस्थ एवं दीर्घायु हो सकते हैं। इससे शरीर के साथ-साथ आत्मा की भी शुद्ध होती है। इस शिविर में भाग लेने वाले 75 शिवरात्रि पूर्ण लाभ प्राप्त कर प्रशांतापूर्वक अपने स्थान को गए उनके वजन रक्तचाप मधुमेह इत्यादि  में आसातीत कमी हुई। सभी शिवरात्रि ने एक स्वर में कहा कि उनके कष्ट  का तो निवारण हो ही गया साथ में अनुभव हो रहा है। जैसे नया जन्म मिला हो पटना से शिविर में आए डॉ ओमप्रकाश ने बताया की लगता है कि मैं एक अद्भुत संसार में आ गया हूं जहां स्वास्थ्य शिक्षा और संस्कार एक ही स्थान पर देखने को मिला।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment