जमशेदपुर | झारखण्ड
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना 9 जुलाई 1949 को हुआ था। विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्र हित, समाज हित, व राष्ट्र हित के विषय को लेकर, निरन्तर कार्य कर रही हैं। विद्यार्थी परिषद अपने इस 75 साल की यात्रा में एसे कई एतिहासिक मुद्दों को सही अंजाम तक पहुँचाया है।
जैसे- धारा 370, कश्मीर लाल चौक पर भारत का तिरंगा झंडा फहराना, चलो कश्मीर, बांग्ला देश घुसपैठ के खिलाफ, चलो चिकन नेक, रोजगार आंदोलन और तीन बीघा आंदोलन। ऐसे कई राष्ट्र व्यापी मुद्दों पर विद्यार्थी परिषद समाज में मुखर होकर, आवाज उठाया और उस पर लंबे संघर्ष के साथ विजय प्राप्त किया।
इस वर्ष विद्यार्थी परिषद अपने एक विराट यात्रा के साथ 75 साल पूरा किया है। इसको परिषद ने अमृतमहोत्सव वर्ष के रूप में, मनाने का निर्णय लिया है। इस अमृतमहोत्सव वर्ष में, विद्यार्थी परिषद देश के सभी जिलों में, बड़े बड़े आयोजन के माध्यम से, युवाओं में देश भक्ति का भाव जागृत कर रहा है। इस 9 जुलाई 2023 को, जमशेदपुर महानगर में सुबह 8:30 से, कार्यालय पर ध्वजारोहण एवं सुबह 11:00 नूतन, पुरातन कार्यकर्ता सम्मेलन, संस्कृतिक कार्यक्रम एवं ABVP 75 वर्ष के उपर एक शॉर्ट फिल्म डॉक्यूमेंट्री, दिखाना तय किया है, यह कार्यक्रम चैंबर ऑफ कॉमर्स, बिष्टुपुर में होना सुनिश्चित हुआ है।