“अखिल भारतीय मूल निवासी अनुसूचित जाति सह SC-ST समाज का 21 अगस्त भारत बंद को पूर्ण समर्थन”

जगन्नाथपुर (Jay Kumar): अखिल भारतीय मूल निवासी अनुसूचित जाति सह SC-ST समाज ने 21 अगस्त 2024 को आयोजित भारत बंद को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की है। यह बंद, एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर और जाति वर्गीकरण पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 1 अगस्त 2024 को दिए गए फैसले के विरोध में आयोजित किया जा रहा है।

सर्वोच्च न्यायालय ने अपने फैसले में राज्यों को अपने अनुसार आकलन कर कोटे पर कोटा देने की बात कही, जिससे पूरे देश में एससी-एसटी समाज के भीतर जातियों में विभाजन और आपसी तनाव की आशंका पैदा हो गई है। इसके साथ ही, आरक्षण खत्म करने की गलत नीतियों और कॉलेजियम सिस्टम से उच्च पदों पर नियुक्तियों के मुद्दों को भी उठाया गया है।

इस संदर्भ में, सामाजिक संगठनों ने मिलकर 21 अगस्त 2024 को संपूर्ण एससी-एसटी समाज द्वारा आहूत भारत बंद का समर्थन करने का निर्णय लिया है। अखिल भारतीय मूलनिवासी अनुसूचित जाति संघ सह एससी-एसटी डांगोवापोसी कलैया समाज ने इस बंद को संवैधानिक और शांतिपूर्ण तरीके से समर्थन देने का आश्वासन दिया है। साथ ही, स्थानीय दुकानदारों और समाजसेवियों से भी बंद के समर्थन में अपील की गई है।

इस अवसर पर सूरज मुखी, मानसिंह बनरा, भरत गोप, कादिर अली, शिव चरण बनरा, ललित बोबोगा, क्रांति तिरया, मंगल, सुखलाल बोबोगा, सपन गुच्छात, सचिन करुवा आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : विधायक सुखराम उरांव की पहल पर सांसद जोबा माझी ने डीआरएम से दूरभाष पर की वार्ता, कहा सबसे पुराना और महत्वपूर्ण मार्ग को नहीं करें बंद

Leave a Comment