अखिल भारतीय मूलनिवासी अनुसूचित जाति संघ ने स्वर्गीय राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर मुखी को दी श्रद्धांजलि

किरीबुरू (Jay Kumar) : शुक्रवार कों अखिल भारतीय मूलनिवासी अनुसूचित जाति संघ ने किरीबुरू शाखा कमेटी के पदाधिकारीयों ने स्वर्गीय राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर मुखी को श्रद्धांजलि दी एवं उनके द्वारा किये हुए कार्यों को और उनके मिशन को पूरा करने का संकल्प लिया।

इस कार्यक्रम को मुख्य रुप से सफल बनाने के लिए प्रदेश कमेटी के वर्किंग प्रेसिडेंट पूर्ण चंद्र करुआ की मौजूदगी में हुआ जिसमें उपस्थित पदाधिकारी श्याम सुंदर करूआ, सुभाष करुआ, सूरज करूआ, संजय करूआ, बादल मुखी, श्याम सुंदर करूआ (चिकू), रत्ना करूआ, गोमा करूआ, भगवानों करूआ, पार्वती करूआ, गोपेश्वरी करूआ, दुर्गा करूआ, सरस्वती करूआ, बिनोति करूआ, जयंती करूआ, सुखमारों करूआ, कामनी करूआ, रोशनी करूआ, लवली करूआ, सीमा करूआ एवं अन्य मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें : नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी को एम.फार्मा के लिए मिली फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया की मान्यता, विश्वविद्यालय में इसी सत्र से शुरू होगी पढ़ाई।

Leave a Comment