अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने, उरी हमले में शहीद सैनिकों को किया नमन

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर ।  झारखण्ड 

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर द्वारा उरी में शहीद सैनिकों को नमन करने हेतु तीनों सेना से सेवानिवृत सैनिक साथी गोलमुरी स्थित शहीद स्थल में सोमवार को एकत्रित हुए।

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में एलओसी के करीब स्थित भारतीय सेना के ब्रिगेड हेडक्वार्टर पर 18 सितंबर 2016 को पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी हमला हुआ, जिसमें 16 जवान बलिदान हो गए थे। सैन्य बलों की जवाबी कार्रवाई में हमलावर सभी चार आतंकी मार गिराए गए।

उन वीर शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित करने हेतु आज अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद एवं के सभी सदस्य गोलमुरी शहीद स्थल पर एकत्रित हुए। इस अवसर पर थल सेना नौसेना एवं वायु सेना से सेवानिवृत्त सभी सैनिकों साथियों ने इस घटना पर दुख जताते हुए शहीद जवानों को अपनी भावभीन श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर वीर शहीद अमर रहे के उदघोष से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया।

मौके पर संगठन के संस्थापक वरुण कुमार, अध्यक्ष विनय यादव, महामंत्री जितेंद्र कुमार सिंह, मनोज के सिंह, अवधेश कुमार, सत्य प्रकाश बिरजू, संतोष के सिंह, हरे राम कामत, एस के सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Comment