Jamshedpur : रविवार 8 अगस्त, 2021
डिमना की वादियों में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, पूर्वी सिंहभूम की मातृशक्ति इकाई ने आज सावन के सुहाने मौसम में डिमना की वादियों में प्रकृति के अपने वास्तविक रंगों के साथ मातृ शक्ति की महिलाओं ने हरे रंग के परिधान में सावन महोत्सव मनाया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में व्यक्तिगत पारिवारिक परिचय के साथ-साथ सेवानिवृत्ति के बाद लौह नगरी के अलग-अलग क्षेत्रों में रहने वाले सैनिक साथियों ने अपना परिचय साझा किया। जो सैनिक परिवार आज पहली बार इस कार्यक्रम में शामिल हुए वो अन्य सैनिक साथियों के परिवार से मिलकर अपने सेना में विताये जिंदगी को याद किया और बहुत खुश हुए।
जीवन का परम आनंद उठाने के लिए स्वस्थ शरीर स्वस्थ मस्तिष्क और स्वस्थ सोच की बहुत जरूरत है। बहुत सारे परिवार अपने व्यक्तिगत परेशानियों से घिरकर डिप्रेशन एवं मानसिक तनाव में चले जाते हैं और उनको बड़े-बड़े डॉक्टर भी बहुमूल्य दवाओं से इलाज के बावजूद नहीं बचा पाते। ऐसे परिवार संगठन से जुड़कर अपना सुख- दुःख का शेयर कर उनका मनोबल बढ़ाया जाता है।
जिससे परिवार का विकास समाज का विकास राज्य का विकास के साथ साथ देश का विकास हो सके। कार्यक्रम में नाश्ता जलपान के साथ-साथ महिलाओं ने सावन के धुन पर खूब मस्ती में झूमे। कुछ महिलाओं ने सावन के गीत गाया एवं मेहंदी रचाने की कला में भी आपसी प्रतिस्पर्धा दिखा।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से बबली रीना मंजू शुक्ला रेखा रंजना विभा गुड़िया पूजा श्रीवास्तव प्रीति सिंह सुचिता रीना सिंह रीता सिंह रूबी सिंह सुचित्रा एवं श्रीमती उपेन्द्र प्रसाद आदि शामिल थे।
पढ़ें खास खबर–
मोबाइल पर कुछ बातों का जवाब देकर गूगल से कमाएं घर बैठे पैसे, वह भी जब आप चाहें तब।
ऑस्ट्रेलियाई सांसद क्रैग केली को हुई चिंता, वैक्सिनेशन के बावजूद लोग मर रहे हैं।
निंदनीय अपराध! प्रदर्शनकारी छात्र – छात्राओं पर बर्बर लाठीचार्ज।