अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम के प्रतिनिधि राष्ट्रीय बैठक में शामिल होने लखनऊ के लिए प्रस्थान

Jamshedpur : बृहस्पतिवार 11 नवम्बर, 2021

तीनों सेना से सेवानिवृत्त जांबाज़ सैनिकों की संस्था अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की राष्ट्रीय बैठक लखनऊ में दिनांक 12, 13 एवं 14 नवम्बर को संपन्न होने जा रही है। इस कार्यक्रम में देश के सभी प्रदेश से पदाधिकारी शामिल होते हैं।

THE NEWS FRAME
पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम के सदस्य
इस कार्यक्रम में शामिल होने जमशेदपुर से अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम के प्रतिनिधि के रूप में पेटी ऑफिसर सुशील कुमार सिंह, जे डब्लू ओ डॉक्टर कमल शुक्ला एवं राजीव रंजन आज टाटानगर स्टेशन से प्रस्थान किये।
यह बैठक मुख्य रुप से पूर्व सैनिकों के सेवानिवृत्ति के बाद पुनर्वास, नियोजन एवं सैनिक कल्याण सम्बंधित विषयों को लेकर चर्चाओं के लिए आयोजित की जाती है।

Leave a Comment