अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद् जमशेदपुर ने ईसीएचएस के नए OIC का किया स्वागत

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, जमशेदपुर द्वारा ईसीएचएस के नए ओआईसी को पुष्पगुच्छ और शॉल दे सम्मानित एवं स्वागत किया गया। 

मौके पर संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश के पांडेय के साथ जिला महामंत्री जितेंद्र सिंह एवं अध्यक्ष विनय के यादव के नेतृत्व में तीनों सेना से सेवानिवृत्त सैनिक साथियों ने इसीएच्एस सोनारी के नए OIC  LT Col तेजपाल सिंह बाजवा को पदभार ग्रहण करने पर सैन्य समाज की शुभकामनाएं प्रेषित की एवं राष्ट्र की सेवा करके आये गौरव सेनानियों की सेवा करने का सुअवसर पाने हेतु अपनी बधाईया दी। 

THE NEWS FRAME

इस अवसर पर LT Col तेजपाल सिंह बाजवा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व सैनकों के सम्मान के साथ-साथ उनके परिवारों और उनके आश्रितों के लिए सेवानिवृत्त जीवन में उनकी समस्याओं को हल करना हमारी अहम् जिम्मेदारी है। 

LT Col ने बतौर ECHS OIC का पदभार कुछ दिन पहले ही ग्रहण किया, इनकी नियुक्ति से सभी पूर्व सैनिकों में खुशी की लहर है एवं उनके कार्यभार पर पूर्ण विश्वास जताया है।मौके पर जितेंद्र सिंह, अवधेश कुमार, सत्य प्रकाश, विनय कुमार यादव, राजेश पांडेय, राजीव, सतेंद्र सिंह, अनिल के सिंह, LB सिंह, बीरेंद्र सिंह, मनोज कुमार सिंह, गोपाल कुमार, घनश्याम यादव एवम अन्य पूर्व सैनिक शामिल रहे।

Leave a Comment