अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर ने मनाया 75वे गणतंत्र दिवस समारोह

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, जमशेदपुर ने 75वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन का कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर संगठन के संस्थापक वरुण कुमार, जिला अध्यक्ष विनय कुमार यादव एवं हमारे संस्थान अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर के सभी सदस्य गण एवं उनके परिवार उपस्थित रहे। मौके पर मौजूद संगठन के जिला अध्यक्ष विनय कुमार यादव ने देश के शहीदों को अपनी भावभीन श्रद्धांजलि अर्पित की एवं सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की, अपने संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश पांडे ने आजादी का महत्व समझाते हुए वीरों के बलिदान को याद किया।इस अवसर पर जमशेदपुर के समस्त सैनिक परिवारों एवं नागरिक परिवेश को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दीं, और आह्वान किया कि परिषद पूरे जोश के साथ समाज की सेवा में उपलब्ध रहेगा। 

इस अवसर पर उपस्थित रहे जीतेन्द्र कुमार सिंह, अवधेश कुमार, राजीव कुमार, सत्य प्रकाश, उमेश कुमार सिंह, जयसवाल, धीरज, केएम सिंह, उमेश शर्मा, राजेश पांडे, एसके सिंह, दयानंद सिंह, हरि, आमोद अनिल सिन्हा अन्य पूर्व सैनिक।

Leave a Comment