अंत्येष्टि में शामिल होने जा रहे एक युवक को अपराधियों ने मारी गोली, इलाज के दौरान मृत्यु.

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

जमशेदपुर में बेलगाम अपराधियों ने दिनदहाड़े अंत्येष्टि में शामिल होने जा रहे एक युवक को गोली मार दी. घायल युवक को टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां युवक की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. 

घटना गोविन्दपुर थाना क्षेत्र की है. जहां ख़ाकरीपाड़ा एसडी स्कूल के समीप अश्विनी कुमार नामक युवक को बाइक सवार अपराधियों ने उस वक्त गोली मार दी जब अश्विनी शेषनगर अंत्येष्टि कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था. गोली अश्विनी के कंधे में लगी. जिसे स्थानीय लोगों ने टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज के दौरान मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि दीपक झा नामक अपराधी ने अश्विनी पर गोली चलाई है. मिली जानकारी के अनुसार अश्विनी का दीपक से पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. यह घटना उसी कड़ी का एक हिस्सा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

Leave a Comment