झारखंड
अंतर जिला महिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता, गुमला को पराजित कर सिमडेगा सुपर डिवीजन में.

चाईबासा ( जय कुमार ) : झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेले जा रहे अंतर जिला महिला अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतिम लीग मैच में सिमडेगा ने गुमला को छः विकेट से पराजित कर सुपर डिवीजन में अपना स्थान पक्का कर लिया।
चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुमला की टीम 24.1 ओवर में 52 रन बनाकर आल आउट हो गई। गुमला की ओर से पारी की शुरुआत करने आई कप्तान मेघा तिर्की ने सर्वाधिक 10 रन बनाए। अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया। सिमडेगा की ओर से कप्तान प्रियंका लूथरा ने चार रन देकर तीन खिलाड़ियों को चलता किया। ज्योति कुमारी ने भी नौ रन देकर तीन विकेट हासिल किए। सोनी कुमारी एवं माही आन्या को एक-एक सफलता हाथ लगी।
Read more : 1 अप्रैल को धूमधाम से मनाया जाएगा प्रकृति पर्व सरहुल, उरांव समाज ने की तैयारी
जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिमडेगा की टीम ने 11.4 ओवर में 54 रन ठोक कर मैच अपने नाम कर लिया हलांकि इस प्रयास में उन्होंने अपने चार विकेट भी गंवाए। सिमडेगा की ओर से आरुषि गोडियाल ने 27 नाबाद रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। गुमला की ओर से दयंती लकड़ा ने दो तथा पूजा कुमारी ने एक विकेट हासिल किए जबकि एक खिलाड़ी रन आउट की शिकार बनी।
मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव अनूप बर्मन ने सिमडेगा की प्रियंका लूथरा को उसकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर अॉफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा। पुरस्कार स्वरुप उसे पाँच हजार रुपये की नकद राशि प्रदान की गई। पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ ने मैच के पर्यवेक्षक, स्कोरर एवं दोनों अंपायरों के अलावे सिमडेगा एवं गुमला के कोच को भी सम्मानित किया।