नजदीकी मुकाबले में धनबाद ने सिमडेगा को हराया
चाईबासा ( जय कुमार ) : झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला महिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज धनबाद ने एक नजदीकी मुकाबले में सिमडेगा को तीन विकेट से पराजित किया। इस प्रतियोगिता में धनबाद की ये लगातार दूसरी जीत है।
टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिमडेगा की टीम 36.3 ओवर में 118 रन बनाकर आल आउट हो गई। जीत के लिए धनबाद ने 21 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। धनबाद की बबली कुमारी को उसकी शानदार बल्लेबाजी (47 नाबाद रन) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।