जमशेदपुर : नेशनल हॉकर फेडरेशन के सचिव उत्तम चक्रवर्ती के नेतृत्व में जमशेदुर शहर के अलग अलग बाजारों साकची, बाराद्वारी, मानगो, भुयाडीह,कदमा, विष्टुपुर, टेल्को के पथ विक्रेताओं को गुलाब फूल देकर सम्मानित किया गया तथा शहर के सभी पथ विक्रेताओं को शुभकामनाएं दी गई ।
यह भी पढ़े : लोकतंत्र के महापर्व में सोनारी क्षेत्र के मतदाताओं के लिए जलपान व्यवस्था
फेडरेशन के सचिव उत्तम चक्रवर्ती ने बताया वर्ष 2002 में इस्ट और साउथ ईस्ट एशिया देश के पथ विक्रेताओं के प्रतिनिधि ने कोलकाता में सम्मेलन किया जहां निर्णय लिया गया पथ विक्रेताओं के सम्मान में 26 मई को प्रति वर्ष अंतर्राष्ट्रीय हॉकर दिवस मनाया जायेगा। तभी से हर वर्ष नेशनल हॉकर फेडरेशन के तत्वाधान में देश में 29 राज्यो सहित अन्य देशों में भी मनाते आया जा रहा है।
उत्तम चक्रवर्ती ने बताया अंतर्राष्ट्रीय पथ विक्रेता दिवस में 5 मुख्य मांगो के साथ प्रदर्शन किया गया ।
1. पथ विक्रेता आजीविका संरक्षण एव विनियमन 2014 कानून पूरी तरह से लागू हो ।
2. उजाड़ीकरन बंद हो।
3. सभी पथ विक्रेताओं
को सामाजिक सुरक्षा
मिले।
4. वेंडिंग जोन चिन्हित हो
5. उजाड़े गए दुकानदारों
को वेंडिंग मार्केट दिया
जाय।
यह भी पढ़े :देश के महापर्व पे लोगों के आने जाने के लिए निशुल्क यातायात की व्यवस्था
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नेशनल हॉकर फेडरेशन के सचिव उत्तम चक्रवर्ती, सुनीता पोयरा, सत्येंद्र कुमार,अरुण दुबे, विरेन पोद्दार, टिंकू साव, प्रतिमा, बास्की हांसदा, सोमनाथ गोराई, विष्णु महतो, शंकर गोराई आदि अनेकों पदाधिकारियों तथा सैकड़ों पथ विक्रेताओ का अहम योगदान रहा ।