अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला कल्याण समिति सुंदरनगर के तत्वाधान में महिला दिवस का किया गया आयोजन।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

आज महिलाओं की सफलता निश्चित ही संतोष प्रदान करती है ऐसे में यह भी आवश्यक है कि सुदृढ़ समाज और राष्ट्र के हित में महिला एवम पुरुष के मध्य प्रतिद्वंद्विता स्थापित नहीं की जाए वरन सहयोगात्मक संबंध बढ़ाए जाएं।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला कल्याण समिति सुंदरनगर के तत्वाधान में महिला दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे भाजापा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, सम्मानित अतिथि पूर्व जिला परिषद सदस्य स्वपन कुमार, अनमोल वर्मा पप्पू दर्ज कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं। 

THE NEWS FRAME

इस समारोह में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम के शुरुआत किया गया, कार्यक्रम में महिला कल्याण समिति के सदस्यों ने बारी-बारी मुख्य अतिथियों का स्वागत कर उन्हें सम्मानित कर कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा समझाया गया। महिला कल्याण समिति के सिलाई सेंटर के छात्राओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर कार्यक्रम शुरुआत किया गया।  

THE NEWS FRAME

इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नारी शक्ति की गुणगान किया। उनका कहना है कि आज की नारी किसी भी क्षेत्र में पुरुष से कम नहीं चाहे वाह घर संभालने से लेकर हवाई जहाज उड़ाने तक में, आज तो हमारे भारतवर्ष में देश की सुरक्षा की बागडोर भी महिला शक्ति के हाथों में है। वही पूर्व जिला परिषद सदस्य स्वपन कुमार मजूमदार ने कहा कि आज की नारी जिस तरह आगे आकर समाज में अपनी जिम्मेदारी निभा रही है।  उनको आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए ताकि वे समाज में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करते हुए समाज तथा राष्ट्रहित हित में काम करें जिससे समाज तथा राष्ट्र दोनों को इसका लाभ मिले। 

THE NEWS FRAME

इस कार्यक्रम में महिला कल्याण समिति के सिलाई सेंटर से सिलाई सीखने वाले छात्राओं के बीच प्रमाण पत्र वितरण किया गया जिसमे मुख्य रूप अभिताभ घोष, सचिव अंजील बोस, अध्यक्ष निर्मला शुक्ला, सुयुक्ता रानी, जोसना आस्थाना, मिताली बोस, बेबी दत्ता, दिपाली बॉस, ब्रह्मकुमारी संस्था की और सिलाई सेंटर की सभी छात्रायें उपस्थित थे। 

THE NEWS FRAME

Leave a Comment