अंतरराष्ट्रीय नेता स्टालिन को कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्यों ने स्मृति दिवस के रूप में याद किया।

THE NEWS FRAME

आदित्यपुर : आज दिनांक 5 मार्च 2021 को सर्वहारा के महान अंतरराष्ट्रीय नेता स्टालिन के स्मृति दिवस  के अवसर पर झारखंड राज्य के सरायकेला खरसावां जिला में आदित्यपुर पार्टी कार्यालय में प्रातः 8:00 बजे सराइकेला खरसावां जिला प्रभारी कामरेड लिली दास जी के सभापतित्व में स्मरण सभा पूर्ण आदर और मर्यादा के साथ मनाया गया।  कार्यक्रम का संचालन विष्णु देव गिरि ने किया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से आशीष कुमार धर, सुशांत सरकार, मौसमी मित्रा, आलोक, गौतम महतो, विमला सिंह, मालती देवी, विशाल सिंह, कुंदन, देवा मुखी तथा नारायण गिरी आदि की उपस्थिति में संपन्न हुई।

पढ़ें यह खास खबर –  

Jio बना भारत की सबसे बड़ी टेलीकम्युनिकेशन कंपनी।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्टालिन के सामाजिक विचारों को आत्मसात करना था, साथ ही उन विचारों से प्रेरणा लेते हुए सामाजिक बुराइयों के खिलाफ होकर समाज में अच्छाई का बदलाव करने का विचार लोगों तक पहुँचाना था।  जिससे लोगो का समुचित कल्याण हो सके। 

आपको बता दें की आज का यह कार्यक्रम सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) SUCI (C) के दिशा निर्देश पर पूरे देश भर में मनाया गया है।  

पढ़ें यह खास खबर –  

इन्सान का साथ : एक प्रेरक प्रसंग।

भारत में Jio को टक्कर देने के लिए आ चुका है Elon Musk का स्टारलिंक सुपर स्पीड इंटरनेट।

Leave a Comment