अंततः आज समता नगर के रहने वाले श्यामसुंदर देवी का सफल ऑपरेशन दलाली प्रथा को मात देते हुए 20 दिनों के बाद हुआ – विकास सिंह

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : शनिवार 03 दिसम्बर, 2022

समाजसेवी विकास सिंह के सतत प्रयास ने एक बार फिर मानवता को जीता दिया है और दलाली प्रथा को मात दे दिया है। 

बता दें कि एमजीएम अस्पताल के डॉक्टर और हेड नर्स के द्वारा श्यामसुंदर देवी का ऑपरेशन नहीं किया जा रहा था। कारण बस इतना सा था कि डॉक्टरों और नर्सों के द्वारा बताए गए एजेंट से ही प्लेट लेना था, जिसकी कीमत एजेंट द्वारा 20000 बताया गया। जबकि बाजार में उसका मूल कीमत मात्र ₹7000 है। मूल कीमत वाले प्लेट देने पर डॉक्टर और नर्स भड़क गए थे और ऑपरेशन थिएटर से मरीज को निकाल दिया था। 

THE NEWS FRAME

मरीज के परिजनों ने भाजपा नेता और समाजसेवी विकास सिंह से संपर्क किया। विकास सिंह ने अस्पताल में जाकर दलाली प्रथा का जमकर विरोध किया था। इस बात से अस्पताल प्रबंधन हरकत में आ गई थी और अस्पताल अधीक्षक ने भरोसा दिलाया था कि दो दिन में ऑपरेशन कर दिया जाएगा। 

इस सम्बंध में भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि परिणाम आपके सामने हैं। अंततः आज समता नगर के रहने वाले श्यामसुंदर देवी का सफल ऑपरेशन दलाली प्रथा को मात देते हुए 20 दिनों के बाद हुआ। 

Leave a Comment