अंजुमन इस्लामिया के उप सचिव मोहम्मद सद्दाम ने 37वां बार किया रक्तदान

चक्रधरपुर (जय कुमार) : अंजुमन इस्लामिया चकधरपूर के उप सचिव मोहम्मद सद्दाम हुसैन ने भगारिया संस्था द्वारा कराए जा रहे रक्तदान शिविर पर अपने जिंदगी का 37 वां बार रक्तदान किया। मोहम्मद सद्दाम ने कहा है कि देश में बहुत सारे पर्व है जो किसी न किसी सामाज का अपना पर्व होता है।

यह भी पढ़ें : स्व बजरंग लाल भगेरिया की स्मृति में 14वां रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन।

देश में गणतंत्र दिवस व स्वतंत्र दिवस दो मुख्य पर्व ऐसा है जिसमें न धर्म न जाति सिर्फ एक भारतीय दिखता है। उसी तरह रक्तदान शिविरों में भी न धर्म न जाति सिर्फ इंसान और इंसानियत दिखता है। यही चीजें से एक इंसान से एक इन्सान जुड़ा हुआ है देश जुड़ा हुआ है। सामाजिक संगठनों से मांग किया है ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा रक्तदान शिविर लगाएं। साथ में रक्तदान करने वालों में तबरेज अख्तर, सैय्यद आलम,नाईम अख्तर थे, अंजुमन के सचिव बैरम खान भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment