अंचल अधिकारी की मिलीभगत ने जमीन किसी और के नाम कर दी। गैर कानूनी तरीके से एवं फर्जी दस्तावेज बनाकर किया कारनामा।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखंड

भारतीय मानवधिकार एसोसिएशन पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष एस एन  पाल एवं महासचिव हवाई दुर्गा राव बैनर तले आज उपायुक्त महोदया को ज्ञापन सौंपा। जिसमें दिलीप महतो एवं उनके भाइयों ने उल्लेख किया कि दलालों के द्वारा अनुमंडल अधिकारी मानगो के द्वारा हमारे जमीन को दूसरे के नाम कर दिया गया है। जिसमें हमारे पिता का नाम चुनाराम महतो एवं दादाजी का नाम लखु राम लखन महतो है और हम लोग कुमरूम बस्ती मांगो के रहने वाले हैं। जबकि गणेश महतो उनके पिता का नाम चुनाराम महतो और उनका दादाजी का नाम हरिराम महतो है। 

इसके बावजूद उन लोगों ने गलत दस्तावेज प्रस्तुत करके 1.72 एक्टर जमीन अपने नाम कर लिया है, जबकि आरटीआई करके हमने जमीन का पेपर निकाला गया जिसमें पाया गया कि गणेश महतो के नाम से लगान रसीद में चढ़ा दिया गया है, और साथी यह दर्शाया गया है कि यह जमीन गणेश महतो के कब्जे में अधीन है, जबकि यह बंगाल के रहने वाले हैं, जिसमें दलाल लोगों का मिलीभगत से यह सारा प्रक्रिया खेल रचा जा रहा है। 

आज दिनांक 17/4/23 को उपायुक्त महोदय के पास जाकर जमीन वापस करने के लिए आवेदन दिया गया, साथी उचित कार्रवाई करते हुए गलत के प्रति सजा के लिए मांग करते हैं। क्योंकि आए दिन मांगो क्षेत्र में जमीन दलालों के द्वारा मारपीट गोली चलाना जान लेना आमवात होता जा रहा है, जिसे समाधान करने के लिए शासन एवं प्रशासन की दोनों से आग्रह करेंगे कि जल्द से जल्द इस पर ध्यान केंद्रित करें और इसका समाधान करें।

Leave a Comment