Free EYE checkup camp
इस शिविर में कुल 160 लोग शामिल हुए जिसमें की 114 लोगों ने शिविर का लाभ उठाया। वहीं कुल 22 लोगों को निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चुना गया वहीं अन्य सभी को आई ड्राप लेने का सुझाव दिया गया।
पूर्णिमा नेत्रालय से ऑप्टोमेट्री राजा गुप्ता, मनीष राज और प्रिया सिंह ने भरपूर सहयोग दिया।
आपको बता दें कि समाजसेवी अंकित आनन्द समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाते हुए कई सामाजिक कार्य कर रहे हैं। आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उपस्थित पूर्णिमा नेत्रालय से राजा गुप्ता एवं प्रिया सिंह, व्यक्तित्व विकास संस्थान के दिलीप कुमार , द न्यूज फ्रेम से अनिल मौर्य एवं IMC हेल्थकेयर के जय कुमार को सम्मानित करते हुए उन्होंने कहा की – ‘पूर्णिमा नेत्रालय एवं विशेष रूप से सहयोगी संस्था व्यक्तित्व विकास संस्थान, डिजिटल मीडिया द न्यूज फ्रेम और IMC मार्केटिंग को बहुत-बहुत धन्यवाद, जिनके सहयोग ने आज के कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया। आने वाले समय में भी हम सब मिलकर इसी प्रकार समाजिक कार्य करेंगे जिससे कि हमारे समाज के लोग खास कर गरीब और अक्षम लाभान्वित हो सकें।