अंकिता हत्याकांड, जैसा दिख रहा वैसा है नहीं। आतंकवादी निकला शाहरुख, कर रहा था लव जिहाद।

THE NEWS FRAME

Crime Dairy : बुधवार 31 अगस्त, 2022

दुमका हत्या कांड : लव जिहाद का शिकार न बन सकी तो जान से हाथ धोना पड़ा 16 वर्षीय अंकिता को।

मामला जैसा दिखाया जा रहा था वैसा है नहीं। क्योंकि जो इंसान किसी को प्यार करता है उसका बुरा कभी कर ही नहीं सकता। बुरा करने की बात तो छोड़ि,  वह अपने प्रीतम का बुरा सोच भी नहीं सकता, लेकिन यहां दुमका हत्याकांड को लोग सनकी प्रेमी और एकतरफा प्रेम की संज्ञा दे रहे जो कि बिल्कुल गलत है। क्योंकि मामला तो पूरी तरह से लव जिहाद का है।

बताते चलें कि झारखंड राज्य के दुमका जिले में घटी यह हृदय विदारक घटना साधरण घटना नहीं है। बात हिन्दू – मुस्लिम प्रेमी – प्रेमिका की नहीं है बल्कि बात सोची समझी साजिश की है।

जी हाँ सोची समझी साजिश।

12वीं में पढ़ने वाली अंकिता सिंह को सोते हुए पेट्रोल छिड़क बेरहमी से जलाकर मारने वाले शाहरुख और उसके दोस्त नईम खान उर्फ छोटू को लेकर चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख और नईम खान के मोबाइल पर ऐसे वीडियो मिले है जिसके तार बांग्लादेशी आतंकी संगठन अनसुल्लाह बंगला से जुड़े होने की संभावना जाहिर करते है। बता दें कि यह संगठन कई बांग्लादेशी नास्तिक ब्लॉगर्स की हत्या कर चुका है।

आपको बता दें कि आतंकी संगठन अनसुल्लाह बंगला को भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा 25 मई 2015 को बैन कर दिया गया था। जानकारी यह भी है कि यह संगठन आतंकी अलकायदा के लिए काम करता है। यह वही संगठन है जो हिंदू या अन्य धर्म की लड़कियों को प्रेम या शादी कर फंसता है, उनका धर्म परिवर्तन कराता है। उसके बाद उनका शोषण करना आरम्भ करता है।

खबरों के अनुसार नईम पेंटर है। और शाहरुख उसका प्रिय मित्र है। नईम को बीते सोमवार (29 अगस्त 2022) को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस की पूछताछ में नईम ने कबूल किया है कि 22 अगस्त की शाम शाहरुख उससे मिला था। वह काफी गुस्से में था। शाहरुख ने अंकिता को जलाकर मारने की बात कही थी। इसके जवाब में नईम ने यह कहा कि यदि वह बात नहीं करती है तो उसकी यही सजा है। और अंकिता को जलाने के लिए पेट्रोल खरीद कर लाया। पेट्रोल लाकर उसने ही शाहरुख को दिया था।

घटना 22 अगस्त की रात की है, जब अंकिता अपने घर में सो रही थी तब शाहरुख सुबह 4 बजे खिड़की से पेट्रोल छिड़ककर उसे आग के हवाले कर दिया। घटना के एक दिन पहले उसने अंक‍िता को फोन पर धमकी भी दी थी। और कहा था क‍ि – मुझे स्‍वीकार कर लो वरना तुम्‍हें व तुम्‍हारे पर‍िवार को जान से मार देंगे।

हालांकि घटना के दूसरे दिन 23 अगस्त 2022 के दिन शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया गया था। हत्यारा शाहरुख, अंकिता की मौत के बाद हँसते हुए दिखाई दिया। हालांकि वह पुलिस की गिरफ्त में था।  बता दें कि 27 अगस्‍त, 2022 की देर रात अंकिता ने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया था।

दुमका जिला के एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि इस मामले की जांच विस्तृत रुप से की जा रही है। दोनों दोषियों की जांच की जा रही है। इनके मोबाइल में आतंकवादी गतिविधियों के वीडियो मिलने की आशंका हैं जिसकी भी गहन जांच चल रही है। इनके संपर्को, वीडियो की भी जाँच के अलावा इनका पुराना रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है।

हालांकि मामला गंभीर है पुलिस कुछ भी आगे बताना नहीं चाहती। जांचोपरांत ही इस सम्बंध में आगे कहा जा सकेगा।

डिजिटल क्रांति की ओर बढ़ें, दे अपने बच्चों को फ्यूचर एडुकेशन IQS के संग।

THE NEWS FRAME
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
या हमें सम्पर्क करें – +91 94709 63921 

Leave a Comment