जमशेदपुर | झारखण्ड
भाजमो जमशेदपुर महानगर जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अमित शर्मा, मंजु सिंह ने संयुक्त बयान जारी कर सिदगोड़ा सूर्य मंदिर के परिसर का निजी लाभ के लिए व्यवसायीकरण करने की रघुवरवादी नेताओं की नीति पर हमला बोला है. भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने कहा की सूर्य मंदिर परिसर स्थित शंख मैदान, यहाँ के उद्यान, दो तालाबों को व्यवसाय का माध्यम बनाकर अनुचित कमाई करने वाले इन स्थानों का सौंदर्यीकरण करने की विधायक सरयू राय की योजना से बौखला गए हैं.
भाजमो महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजु सिंह ने कहा की जिस दिन से सभी योजनाओं का शिलान्यास हुआ उस दिन से जनता के बीच में एक खुशी के लहर आ गई थी. फिर निजी स्वार्थ को साधने वाले लोग कार्य में अड़ंगा डाल रहे हैं. इनकी अवैध कमाई और टिकट काटकर अवैध वसूली करने पर धालभूमगढ एसडीओ ने पहले ही रोक लगा दी थी. एक वर्ष पहले उपायुक्त ने इन स्थानों का अधिग्रहण कर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति को सौंप दिया था. ये स्थान अब सरकार के अधीन है.
वहीं अमित शर्मा ने बताया की सूर्य मंदिर समिति के नाम पर स्वार्थ सिद्ध करने वालों को पता होना चाहिए कि कुछ वर्ष पहले तत्कालीन उपायुक्त ने सूर्य मंदिर समिति का रजिस्ट्रेशन रद्द करने के लिए लिखा था. सूर्य मंदिर समिति अब एक ख़ानदान संस्था बन गई है.
भाजमो नेताओं ने उपायुक्त से माँग कि की विगत 15 वर्षों में पर्यटन विभाग, सांसद निधि, विधायक निधि से क़रीब 6 करोड़ रूपये सूर्य मंदिर एवं आसपास की संरचनाओं पर खर्च हुआ है वह कहाँ खर्च हुआ है इसकी जाँच कराएँ. किसने सोन मंडप समिति के नाम पर बैंक ऑफ बड़ौदा की भुईयाडीह शाखा में जमा किया उसकी भी जाँच कराएँ. सूर्य मंदिर की रसीद पर 5 रू॰ चिल्ड्रन पार्क में जाने के लिए और 5 रू॰ शंख मैदान पार्क में जाने के लिये वसूल कर कौन कहां रखता रहा है इसकी भी जाँच हो.
हम यह इलाक़ा स्वार्थियों और चंदाखोरो के चंगुल से बरी करवाने और सारी व्यवस्था सरकारी तंत्र के अधीन करने की माँग करते हैं.