Jamshedpur : बृहस्पतिवार 31 मार्च, 2022
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जमशेदपुर, पूर्वी – सिंहभूम के तत्वावधान में एवम आलम वेलफेयर फाउंडेशन और ह्यूमन सोशल वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों के सहयोग से गौसिया मदरसा पुरुलिया रोड, मानगो में कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमे 115 मरीजों का चेकअप किया गया, कैम्प में महिला चिकित्सक डॉ० सुषमा रानी और पुरुष चिकित्सक डॉ० आमिर सुल्तान ने मरीजो का चेकअप किया।
बता दें कि आज के कैम्प में ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर आदि का जाँच भी किया गया एवं परिवार नियोजन से संबंधित समान जैसे- कंडोम, एमरजेंसी पिल, माला-एन का भी वितरण किया गया।
इस मौके पर लोक स्वास्थ्य प्रबंधक सुमन कुमार मंडल, लैब तकनीशियन – नागेश्वर मुर्मू, फार्मासिस्ट- निवेदिता महतो, ए एन एम किरण कुमारी, प्रभा सोरेन, शीतल कुमारी, सैय्यद तारिक, मोहम्मद सुहैल, अदनान मलिक, मुख्तार अंसारी, सैय्यद आसिफ अख्तर, मोहम्मद आदिल मालिक, सरफराज अहमद, सनाउल्लाह खान, आसिफ रिजवान, जाहिद नईम, मोइनुद्दीन अंसारी, सहिया लल्ली शर्मा, रिंकी देवी, अफसाना बीबी, शबनम परवीन अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।