जी हाँ , सावधान हो जाइये। साइबर क्राइम दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहें है। दुःख की बात तो यह है कि ज्यादातर पढ़े-लिखे लोग इसके शिकार बन रहे है। बस एक फ़ोन कॉल, मैसेज या ईमेल से ही आपके अकाउंट से सारा पैसे निकाल लिया जाता है। इसकी जानकारी अपने प्रियजनों को अवश्य दें। इस सूचना को अवश्य शेयर करें ताकि वे भी सुरक्षित रहें।
दोस्तों सतर्क रहें। अपना पर्सनल डिटेल किसी भी अपरिचित को न दे। बैंक संबंधित या किसी भी लेनदेन में अपना ओटीपी किसी अनजान के साथ शेयर ना करें।
आखिर साइबर क्राइम है क्या?
इंटरनेट और फ़ोन के माध्यम से गलत तरीके का इस्तेमाल कर, अन्य लोगों के बैंक अकाउंट से पैसों को चुराने के तरीके को इसके अंतर्गत रखा गया है।
आजकल फ़ोन में एप्प के माध्यम से भी पैसो का लेनदेन किया जा रहा है। अपराधी इन माध्यमो का भी तेजी से इस्तेमाल कर रहें है। यूपीआई प्लेटफार्म के द्वारा मैसेज और कॉल करके रुपये की निकासी जा रही है।
बिहार और झारखंड में साइबर क्राइम और ठगी का खेल बहुत तेजी से बढ़ा है। इस विषय पर जामतारा नाम से वेब सीरीज भी बनी है। जिसमें दिखाया गया है कि कैसे गाँव के भटके नवयुवक और युवतियां इस गिरोह में शामिल हो जाते है और ठगी का खेल आरम्भ कर मासूम लोगो को ठगते है। उनके साथ इस क्राइम में कुछ नेता और कुछ पुलिस वाले भी शामिल रहते है।
कई बार हमने अखबारों, रेडियो या टीवी न्यूज में सुना है कि एक काल आया और फलाना व्यक्ति का अकाउंट 2 मिनट में ही खाली हो गया। फिर माथा पीटते रहिये, न ही बैंक आपकी मदद कर पाएगी और न ही पुलिस। इसलिए अभी से सावधान हो जाइये। लोगो को जागरूक करिये और स्वयं भी सुरक्षित रहिए।
क्रेडीट कार्ड हो या डेबिट कार्ड उनका दिमाग दोनों पर चलता है।
साइबर ठगी से कैसे बचें?
दोस्तों, बस सावधानी ही आपको बचा सकती है। किसी भी अनजान कॉल या मैसेज पर ध्यान न दे। न ही उसका जवाब दे। यदि कोई आपको ईमेल या कॉल के द्वारा गिफ्ट या रूपये देने की बात करता है तो समझ जाइये यह भी एक ठग है। फ्री कार, फ्री विदेश टूर, फ्री फ्लैट देने की बात कह कर केवल रजिस्ट्रेशन शुल्क की बात करे तो समझ जाइये यह भी एक ठग है। एटीएम, बैंक, क्रडिट कार्ड, फ़ोन पे, गूगल पे, भीम, पेटीएम, आदि यूपीआई से संबंधित कोई भी जानकारी किसी को भी न दे। इनसे संबंधित यदि कोई कॉल करें तो उस कॉल को तुरंत काट दें। और निकट पुलिस स्टेशन में संपर्क करें।
साइबर ठग नए-नए आइडिया लगा कर लोगो को बेवकूफ बना रहे है। इसलिए अपडेट रहें।