Jamshedpur : शनिवार 09 जुलाई, 2022
आज एमजीएम अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों और उनके अभिभावक एवं अटेंडर के बीच इंडस्ट्रियल इंस्पेक्टर स्वर्गीय शफायत हुसैन की याद में 550 लोगों को दोपहर का भोजन बांटा गया। वहीं मेहरबाई कैंसर हॉस्पिटल में 150 लोगों को भोजन कराया गया।
इस मौके पर स्वर्गीय शफायत हुसैन के पुत्र आसिफ महमूद ने परिवार के अन्य सदस्यों सहित लोगों के बीच पाव रोटी, मिनरल वॉटर, फल और वेज पुलाव का वितरण किया। परिवार के सदस्यों में डॉक्टर शुमैला आसिफ, ऐमन आसिफ, समन आसिफ, नसीर खान, असद तरीक और बेबी समीहा ने शामिल होकर अपने हाथों से लोगों को भोजन दिया।
ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के अभिभावक आसिफ महमूद ने बताया की यह संस्था समाज के गरीब और जरूरतमंद लोगों को मदद करती रही है। इस नेक कार्य के लिए संस्था अपनी तरफ से उन लोगों का पता लगाती है जो आर्थिक रूप से कमजोर है और सामज में पिछड़े हुए हैं। उनलोगों के सर्वांगीण विकास के लिए संस्था सदैव तत्पर रहकर उनकी सहायता कर रही है।
बता दें कि संस्था पिछले कई महीनों से मरीजों को दवा उपलब्ध कराना, गरीब – बेसहारा लोगों की मदद करना, छात्रों की पढ़ाई-लिखाई की समस्या को दूर करना खास मकसद रहा है। आने वाले दिनों में संस्था अनेक सामाजिक कार्य करते हुए जन-जन तक एकता, भाईचारे और देशभक्ति की भावना को बढ़ाने का प्रयास करेगी। जिससे विश्व में देश की गरिमा और मान – सम्मान बढ़े।
आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष मतिनुल हक अंसारी,अज़ीज़ हसनैन, सैयद आसिफ अख्तर, आजादनगर थाना शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान, हाजी अयूब अली, आफताब आलम, मोइनुद्दीन अंसारी, शाहिद परवेज, मोहम्मद ग्यासुद्दीन, मोहम्मद जुल्फेकार अनवर, आफताब आलम, मोहम्मद शाहबाज आलम, मास्टर खुर्शीद खान, मासूम खान भी मौजूद थे।