जमशेदपुर । झारखंड
सामाजिक संस्था जन सत्याग्रह के द्वारा आज उपायुक्त महोदय, पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर को जमशेदपुर, बर्मामाइन्स स्थित बी.पी.एम. उच्च विद्यालय के प्रांगण में कुछ माह पूर्व ही बनी नयी भवन प्लस टू हाई स्कूल के निर्माण की गुणवत्ता कि जाँच के सम्बन्ध में मांग पत्र सौपा गया जिसमें लिखा गया है –
महोदय,
उपर्युक्त विषय के सन्दर्भ में हम आपका ध्यान आकृष्ट कराना चाहते हैं कि राज्य में शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए सीएम महोदय के द्वारा स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गयी है इसमें करोड़ों रुपये की लागत से राज्य में स्कूल के भवनों का निर्माण किया गया है जिसके अंतर्गत जमशेदपुर, बर्मामाइंस स्थित बी.पी.एम. उच्च विध्यालय के प्रगन में प्लस टू हाई स्कूल का निर्माण भी करोड़ों की लागत से कुछ महीने पूर्व ही की गयी है। महोदय बर्मामाइंस बी.पी.एम. प्लास टू हाई स्कूल में नवनिर्मित स्कूल के भवन की दीवारों में सिर्फ कुछ महीनों में ही जगह-जगह दरारें आने लगी है।
महोदय इस नवनिर्मित स्कूल भवन के निर्माण के समय ही हमने जब स्कूल का निरक्षण किया तो देखा की इस भवन के निर्माण में काले ईटो का प्रयोग हो रहा है जिसकी गुणवत्ता बहुत ही खराब थी महोदय बालू और सीमेंट की भी गुणवत्ता खराब थी जिसकी जाँच आप खुद करवा कर देख सकते है। (भवन निर्माण के समय की और भवन में लगे काले ईट की फोटो साथ में सलंग्न है)
महोदय जब हमने यह सब देखा तो जिला शिक्षा पदाधिकारी का कार्यालय (सह जन सूचना पदाधिकारी) को सूचना अधिकार 2005 के तहत इस स्कूल के निर्माण के बारे में जानकारी मांगी (जानकारी और जो सूचना मांगी उस सूचना की कॉपी साथ में सलंग्न है) तो जिला शिक्षा पदाधिकारी का कार्यालय से हमें जवाब मिला की केन्द्रीय सूचना आयोग द्वारा अपीलों पर लिए गए निर्णयों की कंडिका 9 में वर्णित आदेश के आलोक में आपको सूचना उपलब्ध नहीं कराया जा सकता है। अतः आपके आवेदन को अस्वीकृत कर आवेदन वापस किया जा रहा है ऐसा जवाब हमें दिया गया।
महोदय इससे यह प्रतीत होता है की इस नवनिर्मित स्कूल के भवन की गुणवत्ता की जानकारी जमशेदपुर जिला शिक्षा पदाधिकारी का कार्यालय को पहले से थी इसलिए हमें सूचना का जवाब सही नहीं दी गई।
महोदय से विनम्र निवेदन है की इसकी निष्पक्ष जाँच कर इसपर कानून सम्मत उचित कार्यवाही करने का कष्ट करे।
सधन्यवाद जोहार !
आपका शुभेच्छु
मनजीत कुमार मिश्रा
(अध्यक्ष, जन सत्याग्रह)
पढ़ें खास खबर :