जमशेदपुर | झारखण्ड
उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानुसार जिले में बागवानी की योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर 13 जुलाई से 15 जुलाई तक तीन दिवसीय ‘लोग जोड़े गड्ढ़ा कोड़े’ महाअभियान चलाया जा रहा । इस महाअभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार द्वारा विभिन्न प्रखण्डों में योजना के क्रियान्वयन का निरीक्षण किया गया। गौरतलब है कि पूर्वी सिंहभूम जिला में 3000 एकड़ में बागवानी की योजनाएं ली गयी हैं। क्षेत्र भ्रमण के क्रम में उप विकास आयुक्त ने घाटशिला प्रखंड के उल्दा पंचायत अंतर्गत पुतरु ग्राम तथा धालभूमगढ़ प्रखंड में गड्ढा कोड़ो अभियान में श्रमदान कर सभी की हौसला अफजाई की।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि इस तीन दिवसीय अभियान में शत प्रतिशत गड्ढा खुदाई का कार्य पूर्ण कर लिया जाना है ताकि ससमय पौधरोपण किया जा सके। इस अभियान में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भी सहभागिता प्राप्त हो रही है। उन्होंने बागवानी की योजना को लेकर कहा कि किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध करने तथा पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से भी बागवानी की योजना काफी अहम है, जिला प्रशासन इसके सफल क्रियान्वयन तथा पौधों के उचित रख रखव को लेकर कृत संकल्पित है।