जमशेदपुर: आज दिनांक 30 जून 2024 को हूल दिवस के शुभ अवसर पर मुरली पारामेडिकल कॉलेज, जमशेदपुर के डायरेक्टर डॉ. नूतन रानी जी द्वारा सैकड़ों टॉपर बच्चों के बीच कॉलेज के विभिन्न कोर्सेज के बारे में जानकारी दी गई। डॉ. नूतन रानी ने घोषणा की कि जिन बच्चों ने 45% से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें फीस में 25% की छूट दी जाएगी, और जिन विद्यार्थियों ने 60% से ऊपर अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें 50% की छूट मिलेगी। यह घोषणा होटल जैन पैलेस, घाटशिला में की गई।
इस कार्यक्रम में बहरागोड़ा, चाकुलिया, बौडाम पोटका, घाटशिला, गुड़ाबांदा इत्यादि विभिन्न प्रखंडों से बच्चों एवं अभिभावकों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नीशियन, डिप्लोमा इन ऑपरेशन थिएटर, सर्टिफिकेट कोर्स एंड ड्रेसर, एएनएम, जीएनएम, डी फार्मा, बी फार्मा, बीएससी नर्सिंग कोर्सेज के बारे में जानकारी प्राप्त की, जो इंटर एवं मैट्रिक पास युवाओं के लिए हैं।
इस अवसर पर निम्नलिखित विद्यार्थियों ने जानकारी हासिल की: अरुण राम, चंपा घोष, शीला रानी, रिया, प्रतिमा नायक, तनुश्री दास, वंदना दास, सुप्रिया सूप, प्रिया धनपत, मनीष दास, प्रियंका दास, सुनीता टुडू, रिमझिम साहू, खुशबू, शुभ्रा घोष, खेलो धनपत, पिंकी, मंजुला, माने मुंडा, सोनी कुमारी, वर्षा बेरा, लक्ष्मी कुमारी, उमा, रवि सरदार, नवमी चक्रवर्ती, पायल कर्मकार, सीता मुनि, तनु श्री महतो, बसंती सोरेन, शारदा बक्शी, शिखा, संगीता मंडल, टी सोनाली, अनुष्का, किशन लाल, दिया गुप्ता, दीपिका साहू, रोशन गुप्ता।
कुछ विद्यार्थियों ने ऑन द स्पॉट एडमिशन भी लिए, जिनमें सुनील सोरेन, अरुण, सूर्यांश, निशा महतो आदि शामिल हैं। नामांकन हेतु विद्यार्थी इस ऑफर का लाभ 7 जुलाई 2024 तक ले सकते हैं। नामांकन के लिए विद्यार्थी शशिकला महोदय से मोबाइल नंबर 74889 83401 पर संपर्क कर सकते हैं।
मुरली पारामेडिकल की ओर से अंजना मंडल, श्रीमती नमिता बेरा, मिताली नामाता आदि ने भाग लिया।