रांची : जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में दिनांक 18 मार्च, 2021 को मुख्यमंत्री एकादश टीम बनाम विधानसभा अध्यक्ष एकादश टीम के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें विधानसभा अध्यक्ष एकादश की टीम ने मुख्यमंत्री एकादश टीम को पराजित कर चैंपियन बना और विधायक अमित मंडल को मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया।
क्रिकेट का खेल ही ऐसा है कि कोई खेले बगैर रह ही नहीं सकता। इस बात से ही पता चलता है कि झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन और राज्य के मंत्रियों के बीच आज एक टूर्नामेंट खेला गया। जिसमें सभी ने भरपूर आनंद लिया।
लेकिन बता दें कि यह खेल एक प्रतीकात्मक खेल था। जिसके माध्यम से झारखंड में पर्यटन, कला-संस्कृति एवं खेलकूद को बढ़ावा देना था।
जेएससीए स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट का मैच मुख्यमंत्री एकादश टीम बनाम विधानसभा अध्यक्ष एकादश टीम के बीच खेला गया। जिसमें मुख्यमंत्री एकादश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 12 ओवर में 73 रन बनाये। मुख्यमंत्री एकादश की ओर से बल्लेबाजी करते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने 4 रन, विधायक श्री प्रदीप यादव ने 21 रन, विधायक श्री विकास सिंह मुंडा ने 13 रन, विधायक श्री इरफान अंसारी ने 1 रन, विधायक श्री अनूप सिंह ने 7 और मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने नाबाद 11 रन बनाये।
वहीं मुख्यमंत्री एकादश द्वारा दिए गए 73 रनों का पीछा करते हुए विधानसभा अध्यक्ष एकादश टीम ने 10 ओवर में ही 74 रन बना कर विजेता बने। विधानसभा अध्यक्ष एकादश की ओर से सबसे अधिक 26 रन विधायक श्री अमित मंडल ने बनाये। श्री मंडल को मैन ऑफ द मैच और विधायक श्री रणधीर सिंह को बेस्ट बॉलर का पुरस्कार मिला।
पढ़ें यह खास खबर –