जमशेदपुर | झारखण्ड
सावन के पवित्र माह में मिथिला समाज द्वारा जमशेदपुर में 11 लाख पार्थिव शिवोत्सव एवं भजन संध्या का कार्यक्रम बिस्टुपुर गोपाल मैदान में दिनांक 21 अगस्त 2023 को किया गया। इस कार्यक्रम में शहर के सैकड़ों वासी सहित सभी गणमान्य लोग उपस्थित हुए।
बता दें कि बिस्टुपुर गोपाल मैदान में मिथिला समाज की ओर से 11 लाख शिवलिंग का निर्माण करते हुए इनके पूजन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम वर्ष 2023 में 21 अगस्त, सावन माह के तीसरी सोमवारी को गोपाल मैदान में मनाया गया।कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
11 लाख शिवलिंग पूजन का हुआ भव्य आयोजन, हजारों लोगों ने किया प्रसाद ग्रहण।
इस कार्यक्रम को लेकर जमशेदपुर मिथिला समाज के संयोजक संयोजक शंकर पाठक ने बताया कि यह कार्यक्रम देश के मिथिलांचल को छोड़, पूरे भारत में पहली बार इतनी भव्यता के साथ आयोजित किया गया।
11 लाख शिवलिंग बनाने के लिए पांच सदस्यों से अधिक की टोली बनाई गई थी। सभी ने मिलकर विशेष मिट्टी से 5000 से अधिक शिवलिंग बनाया। कार्यक्रम में कोल्हान के सनातनी, एवं विभिन्न संस्था के लोग शामिल हुए। जिसे संपन्न करने के लिए धनबाद और जमशेदपुर के 21 पुरोहित शामिल हुए। दोपहर में हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
वीडियो देखें :