जमशेदपुर | झारखण्ड
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जिले के सभी स्वास्थ्य उपकेन्द्रों में 10 अप्रैल 2023 एवं 11 अप्रैल 2023 को पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य सिविर का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत सभी गर्भवती महिलाओं का हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर एवं शुगर का जांच किया गया। सभी गर्भवती महिला तथा किशोरी बालिकाओं का जांच कर IFA और Calcium टैबलेट भी दी गई।
शिविर के पहले दिन 2407 महिला का ANC जांच किया गया। 11 अप्रैल को मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य जांच शिविर जिले के 45 पंचायत(सभी प्रखण्ड से 5) में आयोजन किया गया, पंचायत स्तर पर होने वाले इस शिविर में कुल 2581 गर्भवती महिलाओं का ANC जांच किया गया। इस शिविर में कुल 2657 महिला एवं किशोरियों का हैमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर एवं शुगर का जांच किया गया।