Jamshedpur : रविवार 18 दिसंबर, 2022
आज मदरसा नियाईया दारुल किरात ओल्ड पुरुलिया रोड, रोड न०-3, ख्वाजा गरीब नवाज कॉलोनी, जाकिर नगर, मानगो, जमशेदपुर के तत्वावधान में 22वाँ उसे मुजविद ए आजम ए हिंद व जलसा ए दस्तारबंदी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मदरसा के संस्थापक कारी असलम रब्बानी जियाई ने की। कार्यक्रम में सर्वप्रथम 9 बजे सुबह कुरान ख्वानी के साथ प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया। 10 बजे सुबह जलसा का शुभारंभ कारी शम्स तबरेज जियाई द्वारा तिलाव ए कुरआन के साथ किया गया, कार्यक्रम के दौरान कारी सरफराज उल्फत कोलकाता, शायरे अहले सुन्नत हाफिज अब्दुस्सत्तार कोलकाता, जनाब आसिफ रजा सैफी संभलपुर आदि शायरों ने अपने अपने नातिया कलाम से प्रोग्राम में मौजूद लोगों को मंत्र-मुग्ध कर दिया। जलसा में हजरत मौलाना इरफान मिस्बाही, अलजामेअतुल अशरफिया मुशाहिदुल उलूम लखनउ, मुफ्ती शहबाज आलम मिस्बाही नाजिने तालीमात जामिया अब्दुल्ला इब्ने मरउद कोलकाता, मौलाना कमरुद्दीन मिस्बाही सदरुल मुदरेसीन जामिया अब्दुल्ला इब्ने मस्उद कोलकाता, मुफ्ती खालिद हुसैन मिरवाही पूर्व शैखुल हदीस फेजुल इस्लाम बोकारो एंव मौलाना गुलाम रब्बानी फैजी आदि उलेमा ने खेताब किया।
इस समारोह के मुख्य उक्ता अल्लामा मौलाना प्रोफेसर सज्जाद आलम मिस्बाही कोलकाता युनीवरसिटी ने नौजवानों को सम्बोधित करते हुऐ इल्म और अमल के तरफ ध्यान देने को कहा वहीं महमाने खुयूती अल्लामा रौशन जमीर जूरी संस्थापक सह अध्यक्ष किरात एकेडमी कोलकाता ने अपनी तकरीर में कहा कि जियाइया दारुल किरात ने बहुत ही कम समय में अपने काम के दम पर जो ख्याति प्राप्त की है इसका श्रेय मदरसा के अध्यक्ष, टीचर्स और कमीटी लोगों को जाता है, जोहर की नमाज के समय तक जलसा जारी रहा इस के उपरांत 17 बच्चों की दस्तारबंदी की गयी। दिन में 2:40 बजे कुल शरीफ का आयोजन किया गया. मदरसा के अध्यक्ष हजरत कारी मो० असलम रब्बानी जियाई ने मुल्क और समाज की तरक्की और अमन के लिए दुआ की। अंत में मुफ्ती शफाअत नूरी मिस्वाही ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस सारोह में काफी संख्या में स्थानीय लोग व उलेमा-ए-किराम मौजूद थे मुख्य रूप से समाज सेवी जलहान मो० रजी नौशाद साहब, आजादनगर थाना शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान, मदरसा के सचिव जनाब सुहैल खान साहब, ईन्जीनियर बिलाल नासिर साहब कारी इम्तियाज आलम, कोलकाता, कारी शाहनवाज अनवर कोलकाता, कारी अमजद जिया, कारी सगीर अहमद जियाई, कारी इमरान जियाई आदि मौजूद थे।
18 दिसंबर को जिन बच्चों की दस्तारबंदी होगी उनके नाम है: –
मोहम्मद अशरफ रजा बड़बिल उड़ीसा
मोहम्मद लुकमान रजा कानपुर यूपी
मोहम्मद फैजान रजा धनबाद झारखंड
मोहम्मद निसार अहमद कोलकाता बंगाल
मोहम्मद आफताब आलम बांका बिहार
मोहम्मद जसीम आलम देवघर झारखंड
मोहम्मद रहमत अली उत्तर दिनाजपुर बंगाल
मोहम्मद आबिद रजा दरभंगा बिहार
मोहम्मद शाहनवाज आलम जमशेदपुर झारखंड
अब्दुल माजिद हजारीबाग झारखंड
मोहम्मद नौशाद आलम दिनाजपुर बंगाल
मोहम्मद नुमान पूर्णिया बिहार
अब्दुल हनान दुमका झारखंड
मोहम्मद इमरान रामगढ़ झारखंड
सैयद मेराज जमशेदपुर झारखंड
मोहम्मद फैजान सैदपुर झारखंड
मुज़ककिर मदनी भागलपुर बिहार