जमशेदपुर : रविवार को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद (ABVSS) जमशेदपुर की मासिक बैठक एग्रीको स्थित ट्रांसपोर्ट मैदान में आयोजित हुई। इस बैठक के दौरान, मतदान जागरूकता अभियान के तहत सभी पूर्व सैनिकों को उनके से जुड़े हर सदस्य को मतदान के लिए जागरूक करने का आह्वान किया गया।
बैठक में, लोकतंत्र के त्योहार में सम्मानित होने के साथ-साथ, अपनी कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देने की भी अपील की गई। संगठन गीत के साथ जिला अध्यक्ष विनय यादव ने बैठक का आरंभ किया।
इसके बाद, संगठन से जुड़े नए सदस्यों का परिचय सत्र अवधेश कुमार के नेतृत्व में हुआ। बैठक में संगठन के जिला महामंत्री हवलदार जितेंद्र सिंह ने बताया कि ABVSS का मुख्य उद्देश्य पूर्व सैनिकों का सम्मान और उनका सही रूप से नियोजन है, ताकि उनकी जीवन शैली समाज के साथ मेल खाए।
यह भी पढ़े : “भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा को ऐतिहासिक जीत की उम्मीद”
इसी कड़ी में, बैठक ने भारत माता की जय और ABVSS जिंदाबाद के उदघाटन के साथ समाप्त हुआ। इस कार्यक्रम में 35 पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।