Jamshespur : शनिवार 19 मार्च, 2022
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम इकाई ने सामूहिक रूप से सपरिवार आईलेक्स का पूरा एक शो बुक करके बहुचर्चित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखा। सैनिक परिवार में फिल्म देखने के प्रति बहुत उत्सुकता थी जिसको देखते हुए संगठन के प्रदेश महासचिव सुशील कुमार सिंह ने रोटरी संस्था कि सिमरन से संपर्क किए जिन्होंने कुछ महीने पहले ऊरी पिक्चर सैनिक परिवार को दिखाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनके प्रयास से 9 से 12 का शो आईलेक्स मानगों में उपलब्ध हुआ एवं तीनों सेना से सेवानिवृत्त जांबाज सैनिकों का परिवार लगभग 200 की संख्या में एक साथ इस मूवी को देखें।
हॉल में जाने से पूर्व से ही हाथों में तिरंगा लिए भारत माता की जयकारा से पूरा माहौल गूंज उठा। इस बीच पूर्व सैनिक भोला सिंह की ओर से सभी सैनिक परिवार के लिए लड्डू की व्यवस्था की गई थी। साथ ही सैनिक परिवार को इतने कम समय में फिल्म देखने की व्यवस्था को सफल बनाने में सहयोगी सुशील सिंह एवं उनकी पत्नी रीना सिंह को ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक के ऑफिसर इंचार्ज ब्रिगेडियर पी के झा ने शॉल एवं माता रानी का चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला मंत्री दिनेश सिंह, प्रदेश के पूर्व संगठन मंत्री राजीव रंजन, जिलाध्यक्ष बी के सिंह, डॉक्टर कमल शुक्ला, अमित कुमार, मनोज ठाकुर, गणेश राव, हंसराज सिंह, गोविंद राय, संजय पाठक, शिवशंकर चक्रवर्ती, मिथिलेश कुमार सिंह, विनय श्रीवास्तव, अमृतेश काम बाबू, अजय सिंह, रामाशंकर, दिलीप सिंह, रवि सिंह, सतनाम सिंह, अभय सिंह, अनुज सिंह, डी एस तिवारी, रितेश सिंह, उपेंद्र प्रसाद सिंह, आशीष, अशोक कुमार श्रीवास्तव, सुजय चक्रवर्ती, अनिल शर्मा, उमाशंकर, ब्रजकिशोर सिंह के साथ-साथ लगभग 200 सैनिक परिवार शामिल थे।