बागबेडा में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ, खरकाई नदी की सफाई की गई
बागबेडा, 31 मार्च 2024: सामाजिक संस्था समर्पण फाउंडेशन और पंचायत प्रतिनिधियों के संयुक्त तत्वावधान में आज बागबेडा बडौदा घाट स्थित खरकाई नदी के समीप स्वच्छता जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अभियान का उद्देश्य चैती छठ पर्व से पहले नदी को स्वच्छ बनाना है।
अभियान के दौरान समर्पण संस्था की पूरी टीम और पंचायत प्रतिनिधि नदी में प्रवेश कर नदी में बह रहे कचरे को निकालकर साफ सफाई में जुटे। इस अभियान के तहत स्थानीय लोगों को नदी और नदी के आसपास कचरा मुक्त बनाने का संदेश भी दिया गया ताकि नदी का पानी और आसपास का क्षेत्र स्वच्छ रहे।
यह भी पढ़ें : मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का अंतिम मौका! 1 अप्रैल से आवेदन शुरू
विदित हो कि नदी किनारे कचरे का अंबार लगे रहने के कारण स्थानीय लोगों को नहाने धोने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कपड़े धोने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कचरे का अंबार लगे रहने के कारण कभी भी संक्रामक बीमारियां फैलने की भी आशंका बनी रहती है।
यह भी पढ़ें : घर बैठे मतदान करें: 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगजन घर से ही डाल सकेंगे वोट
इस मौके पर समर्पण संस्था के अध्यक्ष विभूति जेना, कुमुद शर्मा, छवि विश्वकर्मा, मनीष शर्मा, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, मुकेश सिंह, समाजसेवी रंजन सिंह, भगवान साह, सुरेश, चंदन सिंह,श्रवण, गौतम, कुंदन, रोहित सहित कई स्थानीय लोग भी उपस्थित थे।
यह अभियान लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने और नदियों को स्वच्छ रखने के महत्व को समझने में मदद करेगा।