Jamshedpur : शनिवार 7 अगस्त, 2021
धनबाद समाहरणालय के समक्ष दिनांक 6 अगस्त, 2021 को प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं पर बर्बरता पूर्ण तरीके से लाठीचार्ज किया गया था। इसके खिलाफ ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (AIDSO) राज्य कमेटी के आव्हान पर आज राज्यव्यापी विरोध दिवस मनाया गया।
इस मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा पोस्टर बनाकर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मांग के रुप मे छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज करने वाले एसडीएम को बर्खास्त करने तथा न्याय उचित छात्र आंदोलन पर पुलिसिया हस्तक्षेप पर रोक लगाने की मांग को लिख कर सोशल मीडिया में पोस्ट किया गया।
राज्य सचिव समर महतो ने कहा कि जैक बोर्ड द्वारा मैट्रिक इंटर परीक्षा परिणाम में त्रुटियों को दूर कर पुनः परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग को लेकर छात्र छात्रायें कई दिनों से आंदोलन कर रहे थे।
इसी क्रम में धनबाद में समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन कर रहे, छात्र-छात्राओं पर धनबाद के प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा भी बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया गया। इसके ख़िलाफ़ संगठन आज राज्यव्यापी विरोध दिवस के रूप में मना रहा है। और यह मांग करता है, कि बर्बरता पूर्ण छात्राओं पर लाठीचार्ज करने वाले प्रशासनिक पदाधिकारी को किया जाए तथा न्याय उचित छात्र आंदोलन पर पुलिस के हस्तक्षेप पर रोक लगाया जाए।
पढ़ें खास खबर–
मोबाइल पर कुछ बातों का जवाब देकर गूगल से कमाएं घर बैठे पैसे, वह भी जब आप चाहें तब।
ऑस्ट्रेलियाई सांसद क्रैग केली को हुई चिंता, वैक्सिनेशन के बावजूद लोग मर रहे हैं।
निंदनीय अपराध! प्रदर्शनकारी छात्र – छात्राओं पर बर्बर लाठीचार्ज।
Bahut badhiya report sir