जमशेदपुर । झारखण्ड
चैम्बर ऑफ कॉमर्स भालोटीया सभागार में नवीन कला केन्द्र की निदेशक मोनिका घोष ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि नवीन कला केन्द्र दो लाख इनाम वाली नृत्य संगीत और ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले पांच महीनों से चला आ रहा प्रतियोगिता में करीब 670 बच्चों ने भाग लिया है। मोनिका घोष ने बताया कि झारखण्ड के जमशेदपुर, बोकारो, रांची, धनबाद के अलावा कोलकाता और राउरकेला के बच्चों ने भी भाग लिया।
इस दौरान डांस में करीब 530 बच्चों ने भाग लिया और गाना में 75 तथा ड्राइंग में 135 बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता मे जीते हुए बच्चों के लिए मुख्य प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 22 दिसंबर को शाम के छह बजे सिदगोड़ा स्थित टाउन हॉल में होगा, जिसमें सभी बच्चे को अपने प्रतिभा का हुनर दिखाने का मौका मिलेगा। इस दौरान जज की भूमिका में मुंबई के मशहूर कारियोग्राफर सलमान यूसुफ खां भी मौजूद रहेंगे। इसमें टिकट दर डिलक्स पांच सौ रुपए और तीन सौ रुपए स्टैंडर्ड शुल्क रखा गया है। इस संवाददाता सम्मेलन में मोनिका घोष, सुधांशु सिन्हा,सवोजीत घोष और विशाल सिंह शामिल थे।