डुमरडीहा गांव के रेल पटरी किनारे दीवाना क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, मांगुरदा एफसी बना विजेता
चक्रधरपुर (Jay Kumar) : चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत ईटोर पंचायत के डुमरडीहा गांव के रेल पटरी किनारे दीवाना क्लब डुमरडीहा द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल रविवार देर शाम को संपन्न हुआ. फाइनल मैच का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई, विशिष्ट अतिथि मुंडा वीरसिंह हासदा, मुंडा शंकर बोदरा तथा सम्मानित अतिथि गोलाराम गागराई आदि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. तत्पश्चात दुर्गेश नाई पिताकलांग और मांगुरदा एफसी के बीच फाइनल खेला गया.
निर्धारित समय पर दोनों टीमों द्वारा कोई गोल नहीं हो पाया. जिसके बाद पेनाल्टी शूटआउट 3-3 गोल से बराबर होने पर टॉस के माध्यम से फैसला लिया गया. जिसमें टॉस जीतकर मांगुरदा एफसी विजेता रहा. जबकि दुर्गेश नाई पिताकलांग की टीम उपविजेता रहा. विजेता टीम के खिलाड़ियों को अतिथियों के हाथों पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
यह भी पढ़ें : घर में सो रही 6 महीने की बच्ची कों कुत्ते ने नोच-नोचकर मार डाला
इस दौरान संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि श्री गागराई ने कहा कि 90 मिनट का यह खेल रोमांच और उत्साह से भरपूर होता है. इसके अलावा, यह खिलाड़ी को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ और अनुशासित रखता है. यह नब्बे मिनट का खेल खिलाड़ियों की खेल भावना, धैर्य और सहनशीलता की परीक्षा लेता है. इसके अलावा, आप नए दोस्त बनाते हैं और अपनी प्रतिभा का विकास करते हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को बेहतर मंच मिले इसके लिए वह हमेशा खिलाड़ियों का सपोर्ट करते हैं.
प्रतियोगिता को सफल बनाने में आयोजन समिति के अध्यक्ष अमर सिंह पूर्ति, उपाध्यक्ष संजय पूर्ति, कोषाध्यक्ष जितेन गोप, मंत्री सुंडी, जितेन पूर्ति, विवेक सुंडी, ललित सुंडी, फिरोज बोदरा, राम पूर्ति,चुम्बरू बोदरा, सागर बोदरा, भरत गोप, श्यामलाल गोप, संजीव गोप आदि सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा. मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण एवं खेल प्रेमी मौजूद थे.